मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए सात मई को होने वाले चुनाव के लिए रविवार से मतदाताओं को फोटो युक्त वोटर परची दी जायेगी. वोटर परची मतदाताओं के लिए पहचान पत्र का काम करेगा. शनिवार शाम तक सभी प्रखंड मुख्यालय को परची उपलब्ध करा दिया गया.
एडीएम सह निर्वाचन के वरीय पदाधिकारी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि वोटर परची वितरण का काम रविवार सुबह से शुरू हो जायेगा. 27 से 30 अप्रैल तक सभी मतदाताओं को परची वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है.
परची हर हाल में वोटर के हाथ में ही मिलेगा. उनकी अनुपस्थित में घर के मुखिया को परची दिया जायेगा. किसी भी स्थिति में मुखिया, वार्ड सदस्य या अन्य किसी प्रतिनिधि को वोटर परची नहीं मिलेगा, जिन लोगों को किसी करण वोटर परची नहीं मिल पाती है, उनको बूथ पर ही परची मिलेगी. इसके लिए विशेष रूप से बूथ पर बीएलओ की प्रतिनियुक्ति होगी. जिन क्षेत्र में वोटर परची नहीं बांटा जाता है, इसकी शिकायत अविलंब वरीय अधिकारी से किया जा सकता है.
सीवान से आयेगा एक हजार बीयू
मुजफ्फरपुर व वैशाली लोकसभा में उम्मीदवारों की संख्या 15 से अधिक हो जाने से प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है. इसका वजह स्टॉक में बीयू (बैलैट यूनिट) का कम होना है. इसके लिए करीब एक हजार बैलैट यूनिट सीवान से मंगाया जा रहा है. दोनों लोकसभा में कुल 2715 बूथ है. इसके लिए 5430 बीयू की आवश्यकता होगी.