9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाराज को मनाने पहुंचे श्रवण

मुजफ्फरपुर: जदयू में नाराज चल रहे नेता व कार्यकर्ताओं को मनाने का दौर जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को पार्टी के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार शहर पहुंचे. इमलीचट्टी स्थित पार्टी कार्यालय में जिला टीम के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ गहन विचार मंथन करने के बाद श्री कुमार टिकट के प्रबल दावेदार रहे […]

मुजफ्फरपुर: जदयू में नाराज चल रहे नेता व कार्यकर्ताओं को मनाने का दौर जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को पार्टी के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार शहर पहुंचे. इमलीचट्टी स्थित पार्टी कार्यालय में जिला टीम के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ गहन विचार मंथन करने के बाद श्री कुमार टिकट के प्रबल दावेदार रहे भगवान लाल सहनी के घर पहुंचे.

गिला-शिकवा सुनने के बाद मुख्य सचेतक ने जदयू उम्मीदवार को सहयोग करने का आग्रह उनसे किया. पार्टी सूत्रों के अनुसार, श्री सहनी टिकट नहीं मिलने के कारण नाराज चल रहे सहनी के अलग- थलग रहने की सूचना पार्टी के शीर्ष नेता को मिलने के बाद श्रवण कुमार को विशेष दूत के रूप में भेजा गया. इसके अलावा टिकट के दौर में रहे मणिभूषण निषाद की भी नाराजगी दूर की गयी.

इधर, पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति की चर्चा करते हुए मुख्य सचेतक ने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यो के आधार पर आम लोगों के बीच जाकर पार्टी की जीत को सुनिश्चित करें. जिलाध्यक्ष ने पार्टी ने दवा किया कि दोनों सीट पर जदयू की ऐतिहासिक जीत होगी. बैठक में प्रदेश महासचिव विभात कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष शब्बीर अहमद पप्पू , कुमारेश्वर, पंकज किशोर पप्पू, मणिभूषण निषाद, राम एक बाल सिंह, आमोद मिश्र , संजीव शर्मा, बच्चा पटेल, सुबोध कुमार सिंह भगवान लाल महतो, गणोश पटेल, सुरेश मंडल, जगत नारायण सिंह, श्याम सुंदर पटेल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें