17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे नहीं देने पर नर्सिंग होम के संचालक ने गायब किया बच्चा

अस्पताल संचालक ने कहा, मृत पैदा हुआ था बच्चा, परिजन से की दुर्व्यहार व मारपीट मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में प्रसव कराने आयी महिला को बिचौलियाें द्वारा बहला फुसला कर निजी फोर्ड नर्सिंग होम में ले जाकर ऑपरेशन से प्रसव कराया. जब महिला के परिजनों ने ऑपरेशन के 25 हजार रुपये देने में असमर्थता जतायी, तो […]

अस्पताल संचालक ने कहा, मृत पैदा हुआ था बच्चा, परिजन से की दुर्व्यहार व मारपीट

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में प्रसव कराने आयी महिला को बिचौलियाें द्वारा बहला फुसला कर निजी फोर्ड नर्सिंग होम में ले जाकर ऑपरेशन से प्रसव कराया. जब महिला के परिजनों ने ऑपरेशन के 25 हजार रुपये देने में असमर्थता जतायी, तो नर्सिंग होम के मालिक सुनील सिंह और कर्मचारी सुनील राय ने बच्चा रख परिजनों को भगा दिया. जब परिजनों ने बच्चा देने की जिद्द करने लगे, तो उसे मरा बच्चा पैदा होने की बात कह भगा दिया. पीड़िता दुलारी देवी ने एसकेएमसीएच ओपी में नर्सिंग होम मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पीड़िता मुशहरी की रहने वाली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बुधवार को एसकेएमसीएच में भर्ती हुई थी पीड़िता
लालबाबू सहनी के बताया कि उसकी पत्नी दुलारी देवी को बुधवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर देखने के बाद उसे भर्ती कर दिये. दोपहर में दो युवक आया. दुलारी के सास पानवती देवी से बोला की डॉक्टर आपके मरीज की गंभीर हालत बताया है. चलिये उसका अच्चा से इलाज करा देते है. इसके बाद मरीज को अस्पताल से बाहर निकाला. ऑटो से फोर्ड अस्पताल में ले गया. वहां सूई मरीज को दिया. इसके बाद बोला की मरीज की हालत गंभीर है. उसकी ऑपरेशन करना होगा. इसके बाद दुलारी को ऑपरेशन कर दिया. बच्चा स्वस्थ था उसने आवाज भी सुनी थी.
बच्चा को अस्पताल के बाहर ले जाने की बात कह रहे परिजन
बच्चा होने के कुछ देर बाद परिजनों ने बच्चे की मांग करने लगे. इसके बाद अस्पतालकर्मी ने बच्चे को कुछ देर में देने की बात कहीं. कुछ देर के बाद बच्चे को बाहर के निजी अस्पताल में भर्ती करने की बात बता बतायी गयी. जब परिजनों ने जिद्द किया तो एक मरा हुआ बच्चा सात माह कर उसे दे दिया और आपका बच्चा मरा हुआ ही पैदा हुआ था. परिजनों ने जब इस पर शोर करने लगे तो उनके साथ गाली गलौज व मारपीट कर नर्सिंग होम से भाग जाने की बात कहीं गयी. लाल बाबू सहनी के बताया नर्सिंग होम का मालिक सुनील कुमार सिंह व सुनील राय रुपये देने के बाद ही बच्चा देने की बात कहीं.
सूचना पर पहुंचे पुलिस के आते की भनक मिलते ही संचालक व कर्मी अस्पताल छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस के पहुंचने के बाद मरीज को एसकेएसीएच में लाया गया.
इधर नर्सिंग होम के संचालक सुनील कुमार ने बताया कि मरीज के परिजन से अस्पताल ऑपरेशन के पूर्व ही सारी जानकारी दे दिया गया था. बच्चे के जन्म के बाद ही उसकी मौत हो गयी. मरीज के परिजन गलत आरोप लगा रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें