प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने कहा कि पार्टी को इस ऊंचाई तक ले जाने में युवा कार्यकर्ताओं का अहम योगदान है. राष्ट्रीय कार्यक्रम संयोजक व बैठक के प्रभारी डॉ राजेश वर्मा ने कहा कि पार्टी ने पद देकर कद बढ़ाने का मौका दिया है. मेहनत व लगन से काम करने पर ही कोई नेता बन सकता है.
जिलाध्यक्ष रामसूरत राय ने कहा कि पार्टी का भविष्य युवा कार्यकर्ताओं में निहित है. कार्यक्रम को कमल क्लब संयोजक मुकेश यादव, धर्मेद्र तिवारी, कुलभूषण कुमार, राघवेंद्र कुमार, जयप्रकाश चौधरी दुर्गेश कुमार आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नचिकेता पांडेय व मंच संचालन प्रदेश मंत्री रविकांत सिन्हा ने किया. बैठक में सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, समस्तीपुर के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष व प्रदेश कार्य समिति सदस्यों ने भाग लिया. कार्यक्रम स्थल पर आने के क्रम में प्रदेश अध्यक्ष का रामदयालु नगर में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वहां से बाइक से रोड शाे करते हुए अघोरिया बाजार, कलमबाग चौक, छाता चौक होते हुए काफिला सायंस कॉलेज पहुंचा.