मुजफ्फरपुर: विश्व शौचालय दिवस पर रविवार को 26 पंचायतों के 38 वार्ड खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) घाेषित हुए. ये सभी 11 अलग-अलग प्रखंडों में हैं. संबंधित वार्ड सदस्यों ने इस संबंध में घोषणा पत्र जारी किया. इसमें वार्ड में कुल घरों की संख्या का भी जिक्र किया गया है. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 26 जनवरी तक जिले की 160 पंचायतों को ओडीएफ करने का लक्ष्य रखा गया है.
डीडीसी शैलजा शर्मा ने रविवार को अलग-अलग गांवों में जाकर जागरूकता अभियान का फॉलोअप किया. इधर, वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में प्रखंडों में प्रभारफेरी भी निकाली गयी. इस दौरान शौचालय बनवाएं, प्रयोग करें, सम्मान पाएं जैसे नारों से लोगों को अपने घरों में शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया गया. रात्रि में जगह-जगह चौपाल का भी आयोजन हुआ. सकरा. भरथीपुर पंचायत को ओडीएफ घोषित की गयी. मौके पर मुखिया इन्द्र भूषण सिंह अशोक, उप मुखिया श्याम बाबू पासवान, अशोक झा, नरेश सिंह, रघुनाथ सिंह थे.
बोचहां. जीविका कार्यालय की ओर विभिन्न पंचायतों में स्वच्छता रैली निकाली गयी. मौके पर वरीय पदाधिकारी नूर अहमद शिवाली, प्रशिक्षु आईएएस वर्षा सिंह, बीडीओ सिद्धार्थ, मनीष कुमार, सुशांत, ओणम कुमारी, सीओ सतीश कुमार थे.
मुरौल. सादिकपुर मुरौल की सभा में भाजपा महामंत्री रोहित कुशवाहा, अवनीश आनंद, सुरभि, अनुपम कुमारी थी.
हथौड़ी. बेरई उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या 4 में डीसीएलआर ने ओडीएफ की घोषणा की.
वार्ड सदस्यों ने शौचालय निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया
मुशहरी. पताही पंचायत भवन पर रविवार की शाम डीएम की ओर से ओडीएफ के लिए आयोजित चौपाल कार्यक्रम में वार्ड सदस्य महेंद्र पासवान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जीविका के बीपीएम, को-ऑर्डिनेटर सहित अन्य जीविका कर्मियों पर शौचालय निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया. उन्होंने उनलोगों पर शौचालय निर्माण के नाम पर ठेकेदारी करने का आरोप लगाया. साथ ही 18 से 20 फीट गड्ढा खोदकर शौचालय बनवाया जा रहा है, जो नियम के विरुद्ध है. उन्होंने बीडीओ जफरूद्दीन को आवेदन देकर कार्रवाई का अनुरोध किया है.