मुजफ्फरपुर : जमीन विवाद में भाई को जिंदा जलाने के प्रयास के आरोपित कॉलेज कर्मचारी प्रकाश चंद शुक्ला को सदर थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात मझौलिया से गिरफ्तार कर लिया. 26 अक्तूबर 2014 को कर्मचारी के भाई सतीश चंद्र शुक्ला ने केरोसिन तेल छिड़क आग लगाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थाने में पूछताछ करने के बाद शुक्रवार की सुबह ग्यारह बजे उसे जेल भेज दिया गया. मामले की जांच कर रहे दारोगा बसंत कुमार ने बताया कि आरोपित गोबरसही रोड स्थित साइंस कॉलेज में क्लर्क के पद पर पोस्टेड हैं. उसकी काफी समय से तलाश की जा रही थी.
थानेदार मो. सुजाउद्दीन ने बताया कि गुरुवार की रात उसके आवास से ही गिरफ्तार किया गया. सतीश चंद्र शुक्ला ने प्राथमिकी में बताया था कि उसका भाई प्रकाश चंद्र शुक्ला ने अपने घर पर जमीन संबंधित बातचीत के लिए घटना के दिन सुबह दस बजे बुलाया था. साजिश के तहत उसने अपनी पत्नी हनी शुक्ला व अरुणा शुक्ला के साथ मिलकर केरोसिन तेल छिड़क आग लगा दी. उसके चिल्लाने पर मुहल्ले के लोग जुटे तो सभी फरार हो गये.