जनप्रतिनिधियों के आक्रोश को देख एसडीओ व बीडीओ ने कई बार डीएम से बात भी की.लेकिन बात नहीं बनी. मंगलवार की रात सवा सात बजे में एसडीओके आश्वासन पर अनशन समाप्त हुआ. एसडीओ ने कहा कि मीनापुर में शेष बचे 21 हजार 600 लोगों के खाते में पैसा 15 दिनों में जाने लगेगा. सूची में कोई गड़बड़ी ना हो इसकी जांच की जायेगी. अविवाहित व डबल नाम वालों को सूची से बाहर किया जायेगा. फसल बीमा का लाभ भी 15 दिनों में मिलने लगेगा.
मुखिया संघ की अध्यक्ष नीलमकुशवाहा, संगीता कुमारी, महानंद राय, इंदल सहनी, रेणु सिंह, चंदेश्वर प्रसाद, रामप्रीत राम, सुधा देवी, संजू देवी, नागेंद्र साह, जगदीश साह, कृष्णकुमार मुन्ना,किशोरी राम, पूनम देवी, मेघनी देवी रेखा रानी, नजबुन निशा,अनिता, बिंदु देवी, गुड़िया देवी, अनामिका, वंदना भारती, अजय, ममता देवी, वारिश खान 32 घंटे तक आमरण अनशन पर डटी रहीं.