डीएम धर्मेंद्र सिंह ने आदेश जारी कर संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी को कैंप में उपस्थित रहने को कहा है. आदेश का अनुपालन नहीं होने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने पेंशन भुगतान में हो रही गड़बड़ी के मामले को प्रमुखता से उठाया था. पेंशनर के खाते में राशि नहीं होने के बाद वेबसाइट पर भुगतान होने का मामला सामने आया था.
Advertisement
पहल: डीएम ने जारी किया आदेश, पेंशनधारियों के डाटा सुधार को लगेगा कैंप
मुजफ्फरपुर: सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन योजना के लाभुकों के डाटा सुधार के लिए विशेष कैंप लगाया जायेगा. 7 व 8 नवंबर को सभी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कैंप में सभी पंचायत सचिव विकास मित्र पेंशनरों की पूर्ण अपडेट सूची, सूची की गलती, काटे गये पेंशनरों की सूची, पलायन पेंशनरों की की सूची के साथ […]
मुजफ्फरपुर: सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन योजना के लाभुकों के डाटा सुधार के लिए विशेष कैंप लगाया जायेगा. 7 व 8 नवंबर को सभी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कैंप में सभी पंचायत सचिव विकास मित्र पेंशनरों की पूर्ण अपडेट सूची, सूची की गलती, काटे गये पेंशनरों की सूची, पलायन पेंशनरों की की सूची के साथ उपस्थित रहेंगे.
पेंशनरों का होगा सत्यापन
शिविर में वैसे पेंशनरों का विशेष रूप से भौतिक सत्यापन कराया जायेगा जिसका नाम किसी कारण से काट दिया गया है या वह पलायन हो गये है. नगर निगम क्षेत्र के पेंशनधारियों का सुधार व सत्यापन का प्रत्येक वार्ड के सरकारी भवनों में आयोजित कैंप में होगा. इसके अलावा पेंशनधारियों के खाते से आधार जोड़ने, गलत डाटा को सुधार कर पीएफएमएस वेबसाइट पर लोड किया जायेगा. इस कैंप में समस्याओं का निवारण नहीं होता है तो इसके लिए बीडीओ व सीओ जिम्मेदार होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement