सरकार बुनियादी चीज पर ध्यान दे, बज्जिका एकेडमी का हो गठन
Advertisement
आरक्षण बहुत हो गया अब नहीं : सीपी ठाकुर
सरकार बुनियादी चीज पर ध्यान दे, बज्जिका एकेडमी का हो गठन पूर्व केंद्रीय मंत्री दरभंगा जाने के क्रम में रुके थे शहर में मुजफ्फरपुर : संविधान में आरक्षण का प्रावधान 10 साल के लिए किया गया, लेकिन यह 70 साल से लगातार जारी है. सरकार की राजनीति इसी पर केंद्रित हो गयी. अब बहुत हो […]
पूर्व केंद्रीय मंत्री दरभंगा जाने के क्रम में रुके थे शहर में
मुजफ्फरपुर : संविधान में आरक्षण का प्रावधान 10 साल के लिए किया गया, लेकिन यह 70 साल से लगातार जारी है. सरकार की राजनीति इसी पर केंद्रित हो गयी. अब बहुत हो गया आरक्षण, इससे अधिक नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे कम करना चाहिए. सरकार बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान दे. स्कूल, कॉलेज में सही से पठन-पाठन की व्यवस्था करे.
अस्पताल में डॉक्टर व नर्स की कमी है. मेडिकल कॉलेज में पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं हैं. बिहार में इंडस्ट्री नहीं लग रही है, जिससे रोजगार मिले. अब सरकार को इन सभी चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है. ये बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं. वे दरभंगा में विद्यापति महोत्सव में जाने के क्रम में यहां रुके थे.
डॉ ठाकुर ने कहा कि जितना आरक्षण हो चुका, उसका लाभ जरूरतमंद को मिले. पैक्स में आरक्षण की क्या जरूरत है, इसका कोई लाभ नहीं होगा. मेरा व्यक्तिगत मानना है कि अब सरकार को प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर करने पर ध्यान देना चाहिए. मुजफ्फरपुर में दो सालों से एम्स का प्रस्ताव है, लेकिन अबतक यह नहीं बन सका. बज्जिका भाषा के विकास के लिए बज्जिका एकेडमी बनाने की मांग सरकार के समक्ष रखेंगे.
एक लड़की के साथ तेजस्वी की फोटो पर हो रही राजनीति पर डॉ ठाकुर ने कहा कि तेजस्वी क्रिकेटर रहे हैं. किसी प्रशंसक लड़की ने फोटो खींचवा ली, तो इस पर राजनीति अच्छी नहीं है. इतना नीचे जाकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा नेता रवींद्र प्रसाद सिंह, मनोज तिवारी, देवांशु किशोर, हरिमोहन चौधरी, राजेश रौशन, आदर्श कुमार, सिद्धार्थ कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement