बोचहां|: भूताने-हथौड़ी मार्ग पर घोचा चौक के पास पुल क्षतिग्रस्त है, लेकिन प्रशासन इसके टूटने का इंतजार कर रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक एक सप्ताह पहले पुल टूटा है. स्थानीय प्रशासन को इसकी शिकायत की गयी है. लेकिन, अब तक इसकी मरम्मत की कोई पहल शुरू नहीं हुई है. भारी वाहनों का परिचालन ठप है.
दोपहिया वाहन या स्थानीय लोग जान जोखिम में डाल कर इस पुल को पार करते हैं. पुल के रास्ते लगभग एक लाख अाबादी का जुड़ाव है. बोचहां प्रखंड के घोचा, तुर्की, चौमुख, देवगण, बाजीतपुर, भुताने कटरा प्रखंड के सोहिजन, मनकी अम्मा, खानपुर सहित एक दर्जन गांवों को सीधे तौर पर यह पुल जोड़ता है. पुल टूट जाये, तो इन गांवों के लोगों को काफी परेशानी हो सकती है. लोगों का कहना है कि पुल के अलावा भूताने-हथौड़ी मार्ग पर कई जगहों पर सड़क पहले से टूटी है. तीन साल पहले यह सड़क बनी है.
क्या कहते हैं ग्रामीण
बाजितपुर गांव निवासी भोला मंडल ने बताया कि पुल क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ खेती के लिए भी ट्रैक्टर नहीं ले जा सकते हैं. काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. पंचायत समिति सदस्य राज किशोर राय, मो. सादिक ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही से पुल निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग हुआ है. राहगीर चौमुख का निवासी धर्मवीर शाही, घरभरा गांव निवासी नंदकिशोर सिंह ने बताया कि इस सड़क से मुजफ्फरपुर आने-जाने में काफी सुविधा होती थी. सड़क काफी जर्जर हो चुकी है और पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. चार पहिया वाहन नहीं चलने से परेशानी हो रही है. रंजन कुमार ने बताया कि पुल ध्वस्त होने से स्थानीय लोगों को गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. भुताने पंचायत की मुखिया अनीता देवी ने बताया कि हम लोगों के आने जाने का एकमात्र रास्ता यही है. इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गयी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
पुल के क्षतिग्रस्त होने का मामला संज्ञान में आया है. विभाग को त्वरित कार्रवाई के लिए लिखा जा रहा है. जल्द ही इसकी मरम्मत की जायेगी.
सिद्धार्थ कुमार, बीडीओ
पुल ध्वस्त होने से यहां के लोगों को काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. प्रशासन सुधि नहीं ले रहा है. इसकी शिकायत भी की गयी है.
कौशलेंद्र प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष