देरी से पहुंचने वाले डॉक्टरों की कटेगी हाजिरी
Advertisement
आेपीडी में मरीजों की बढ़ी संख्या
देरी से पहुंचने वाले डॉक्टरों की कटेगी हाजिरी मुजफ्फरपुर : छठ के बाद सदर अस्पताल में शनिवार को मरीजों की संख्या बढ़ी. ओपीडी में शनिवार को कई डॉक्टर समय से नहीं पहुंचे थे. इस बीच सीएस डॉ. ललिता सिंह भी अस्पताल पहुंच गयी. उन्होंने ओपीडी का जायजा लिया, जिसमें कई डॉक्टर समय से नहीं पहुंचे […]
मुजफ्फरपुर : छठ के बाद सदर अस्पताल में शनिवार को मरीजों की संख्या बढ़ी. ओपीडी में शनिवार को कई डॉक्टर समय से नहीं पहुंचे थे. इस बीच सीएस डॉ. ललिता सिंह भी अस्पताल पहुंच गयी. उन्होंने ओपीडी का जायजा लिया, जिसमें कई डॉक्टर समय से नहीं पहुंचे थे. सीएस ने चेतावनी दी कि अगर कोई देरी से आयेगा तो उनकी हाजिरी काट दी जायेगी.
इधर, इलाज कराने पहुंची माया देवी, मीरा देवी, श्याम लाल, कमलेश कुमार, आशा देवी व अनीता शर्मा का कहना था कि अस्पताल में हर रोज इसी तरह की मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है. इस बीच कई लोग डॉक्टर को ढूंढने निकले लेकिन सभी निराश होकर ही लौटे. कई डॉक्टरों के चैंबर भी बंद थे और मरीज की लाइन लगी थी. ऐसे में कई मरीजों को निजी अस्पताल का रुख करना पड़ा.
ओपीडी में सुबह से डॉक्टर का इंतजार कर रहे इंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार, तोत राम, रेल चंद, सहित अन्य लोगों ने बताया कि वे पिछले एक घंटे से डॉक्टर का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन डॉक्टर अभी तक नहीं पहुंचे हैं. उन्होंने डॉक्टर को भी अस्पताल में कई जगह ढूंढा लेकिन नहीं मिले. सीएस के जायजा लेने के बाद मरीजों का इलाज शुरू किया गया है. सीएस ने कहा कि देरी से पहुंचने वाले डॉक्टरों की हाजिरी काटने का निर्देश दिया गया है. ओपीडी के समय पर डॉक्टर को पहुंचना अनिवार्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement