Advertisement
आगामी पांच नवंबर को होगा आॅफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव
मुजफ्फरपुर : आगामी 5 नवंबर को होनेवाले बिहार पुलिस एसोसिएशन (मुजफ्फरपुर इकाई) के चुनाव को अपने पक्ष की करने की तैयारियां शुरू हो गयी है. प्रदेश के महामंत्री मृत्युंजय सिंह के अधिसूचना जारी करने के बाद सरगर्मी तेज हो गयी है. अधिसूचना के मुताबिक चुनाव से एक दिन पूर्व उम्मीदवार पांच पदों के लिए नामांकन […]
मुजफ्फरपुर : आगामी 5 नवंबर को होनेवाले बिहार पुलिस एसोसिएशन (मुजफ्फरपुर इकाई) के चुनाव को अपने पक्ष की करने की तैयारियां शुरू हो गयी है. प्रदेश के महामंत्री मृत्युंजय सिंह के अधिसूचना जारी करने के बाद सरगर्मी तेज हो गयी है. अधिसूचना के मुताबिक चुनाव से एक दिन पूर्व उम्मीदवार पांच पदों के लिए नामांकन कर सकेंगे. इधर, चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही निवर्तमान व विरोधी खेमा अपनी-अपनी ओर से तैयारी में लग गये हैं.
विरोधी खेमा टाइशीट की घोषणा के बाद शनिवार को निवर्तमान गुट ने भी पुलिस क्लब में बैठक कर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दिया. अध्यक्ष पद के लिए दारोगा देवेश राम, उपाध्यक्ष पद के लिए जमादार निसार अहमद, सचिव पद के लिए दारोगा रामरूप सिंह यादव, संयुक्त सचिव सिविल जमादार शिवनाथ राय और कोषाध्यक्ष पद के लिए जमादार शत्रुघ्न शर्मा के नाम की घोषणा की गयी है .
बुधवार को विरोधी गुट ने किया था उम्मीदवारों की घोषणा : बुधवार को विरोधी खेमा स्टेशन रोड स्थित पुलिस क्लब में अध्यक्ष पद के लिए नामित
रवींद्र कुमार यादव के नेतृत्व में बैठक आयोजित किया. रवींद्र कुमार यादव ने पांचों पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इनके अलावा उपाध्यक्ष के लिए ललन कुमार झा, सचिव निखिल कुमार सिंह, संयुक्त सचिव मो. असलम व कोषाध्यक्ष के लिए शिव कुमार पासवान के नामों की घोषणा की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement