सकरा : सकरा में शनिवार को राजद प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कार्यकर्ता दो गुट में बंट गये. दोनों गुट ने अलग-अलग प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया. एक गुट ने मो नूर आलम को अध्यक्ष चुना, तो दूसरे गुट ने मो अली को प्रखंड राजद अध्यक्ष के रूप में चुना.
Advertisement
सकरा में मतभेद, दो अध्यक्ष चुने गये
सकरा : सकरा में शनिवार को राजद प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कार्यकर्ता दो गुट में बंट गये. दोनों गुट ने अलग-अलग प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया. एक गुट ने मो नूर आलम को अध्यक्ष चुना, तो दूसरे गुट ने मो अली को प्रखंड राजद अध्यक्ष के रूप में चुना. पिपरी मठ परिसर में […]
पिपरी मठ परिसर में राजद प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव को लेकर एक गुट के राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन ठाकुर ने की. इसमें सर्वसम्मति से मो नूर आलम को राजद का प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. बैठक में मिश्रीलाल राय, शशिभूषण राय, रमेश राय, मोहन राय आदि मौजूद थे. वहीं दूसरे गुट के कार्यकर्ताओं ने राजद प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव के लिए सुजावलपुर चौक स्थित निरीक्षण भवन में बैठक की. अध्यक्षता वरिष्ठ राजद नेता सीताराम राय ने की. बैठक में सर्वसम्मति से मो अली को राजद का प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. बैठक में जिला पार्षद सुरेश प्रसाद यादव, पारसनाथ राय, शत्रुघ्न राय, मिथिलेश राय, उमेश राय मौजूद थे.
गायघाट में सुनील राय निर्वाचित
मोहम्मदपुर सूरा के पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार राय राजद प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित किये गये. चुनाव पर्यवेक्षक जुबैर अहमद की उपस्थिति में राजद के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश ठाकुर ने घोषणा की. मौके पर रामबाबू सिंह यादव, शेष नारायण यादव, अजय राय, गौरीशंकर मिश्र, पन्नीलाल यादव, संतोष महतो, महेश्वर प्रसाद यादव, निरंजन सिंह आदि थे.
विक्षुब्ध गुटों ने चुनाव को असंवैधानिक बताया : राजद के निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष लालबाबू सहनी के नेतृत्व में कर्पूरी स्मृति भवन में बैठक हुई. इसमें असंवैधानिक ढंग से चुनाव कराने का आरोप लगाया गया.
मौके पर नंदलाल यादव, राजेश रंजन, अवध प्रसाद यादव, अमरनाथ यादव, शिवजी मंडल, सुरेश सिंह, रसीद मियां, लालमोहन मिश्र, विद्यानंद पासवान आदि ने भी चुनाव पर विरोध प्रदर्शित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement