मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थानाक्षेत्र के लक्ष्मी चौक पर सोमवार की शाम रास्ते पर पानी गिराने के विवाद में दो पड़ोसियों के बीच मारपीट हुई. इसमें सुनीता देवी व रजनी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. दोनों मां-बेटी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों की जान बचायी और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. इस मामले में पुलिस ने देर शाम एक आरोपित को हिरासत में लिया है.
उससे पूछताछ की जा रही है.
जख्मी सुनीता देवी ने बताया कि रास्ते पर पानी गिराने को लेकर पिछले एक सप्ताह से पड़ोसी से विवाद चल रहा है. इसी बात को लेकर रविवार की रात गाली-गलौज की गयी थी. सोमवार की शाम उसकी बेटी घर से निकली, तो पड़ोसी ने गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. जब वह बेटी को बचाने आयी, तो आरोपितों ने उससे भी मारपीट की. थानेदार उपेंद्र सिंह ने बताया कि रास्ते के विवाद में मारपीट हुई है. पूछताछ के लिए एक पड़ोसी को हिरासत में लिया गया है.
ब्रह्मपुरा थाने के लक्ष्मी चौक की घटना
जख्मी मां-बेटी को पुलिस ने अस्पताल भेजा
पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लिया