इस बीच घर की खिड़की का रॉड तोड़ चोर सारा सामान लेकर चंपत हो गये. दो दिन पूर्व सोमवार को जब वह रांची से लौटी, तो घर का सामान बिखरा पड़ा देखा. अलमारी में रखे गये नकदी पांच हजार, जेवरात, मोबाइल सहित एक लाख से अधिक के सामान गायब थे. इतना ही नहीं चोरों ने उसके मकान मालिक लखनऊ के एक बैंक में पदस्थापित कुंदन सहाय के घर को भी निशाना बनाया. उनके घर का भी ताला तोड़ सभी सामान गायब कर दिया है. इस घटना की सूचना उन्हें दे दी गयी है. उनके यहां आने के बाद ही उनके घर से चोरी गयी संपत्ति का आकलन हो पायेगा. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की है.
Advertisement
वारदात: कन्हौली में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, मिठनपुरा व ब्रह्मपुरा के तीन घरों से “12 लाख की चोरी
मुजफ्फरपुर: ब्रह्मपुरा व मिठनपुरा के तीन घरों का ताला तोड़ चोरों ने नकदी, गहने सहित करीब 12 लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. दोनों मामले में पीड़ितों ने संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पहली घटना में मंगलवार की देर रात मिठनपुरा थाना क्षेत्र के […]
मुजफ्फरपुर: ब्रह्मपुरा व मिठनपुरा के तीन घरों का ताला तोड़ चोरों ने नकदी, गहने सहित करीब 12 लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. दोनों मामले में पीड़ितों ने संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
पहली घटना में मंगलवार की देर रात मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली इलाके में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया. बंद घर का ताला तोड़ नकदी, जेवरात समेत लगभग दस लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. बुधवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही आस-पड़ोस के लोग वहां जुट गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर मिठनपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है. गृह स्वामी चंदा कुमारी ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा है कि दो दिन पूर्व वह मुशहरी के मनिका स्थित अपने मायके गयी थी. चोरों ने घर का ताला तोड़ आलमीरा में रखे नकदी 27 हजार, दस लाख से अधिक के जेवरात, गैस सिलिंडर समेत अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली है. दीवार पर चोरों के पैर के भी निशान मिले हैं. पुलिस ने पीड़िता को एफएसएल टीम से जांच कराने का आश्वासन दिया है.
ब्रह्मपुरा में बैंक अधिकारी समेत दो घरों को बनाया निशाना : ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के कृष्णा टोली इलाके में चोरों ने कई दिनों से बंद बैंक अधिकारी व उनके किरायेदार के घर से नकदी, जेवरात समेत काफी सामान की चोरी कर ली. इस मामले में जिला निर्वाचन कार्यालय में पदस्थापित कर्मचारी तरुण कुमार की पत्नी सरिता वर्मा ने ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये आवेदन में उन्होंने बताया है कि 23 अगस्त को घर बंद कर पति तरुण कुमार का इलाज कराने रांची गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement