21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटी को आदर्श व मॉडल प्रखंड बनायेंगे : मुकेश

पानापुर: कांटी के नये प्रमुख मुकेश पांडेय और उपप्रमुख रेखा देवी ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. सुबह 11 बजे मुकेश प्रखंड कार्यालय पहुंचे. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने संकल्प लिया कि वे सभी जनप्रतिनिधियों व जनता के सहयोग से कांटी को आदर्श व मॉडल प्रखंड के रूप में पहचान दिलाने के लिए हरसंभव […]

पानापुर: कांटी के नये प्रमुख मुकेश पांडेय और उपप्रमुख रेखा देवी ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. सुबह 11 बजे मुकेश प्रखंड कार्यालय पहुंचे. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने संकल्प लिया कि वे सभी जनप्रतिनिधियों व जनता के सहयोग से कांटी को आदर्श व मॉडल प्रखंड के रूप में पहचान दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.

प्रमुख ने प्रखंड व अंचल के सभी पदािधकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की. प्रखंड प्रमुख ने सभी कर्मियों से कहा कि जनता की समस्याओं का हरसंभव निदान करें. उन्होंने कहा कि किसानों के हित में चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजना, फसल बीमा योजना आदि की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर पूर्व मंत्री ई अजीत कुमार व समर्थकों ने नये प्रमुख का स्वागत किया.

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम, अंचलाधिकारी दिलीप कुमार ने बुके देकर का स्वागत किया. बधाई देनेवालों में राजेश पांडेय, महेश पांडे, अरुण पांडे, दीपक शाही, दिनकर सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें