मुजफ्फरपुरः जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल कैंपस में अर्थ एजुकेशन की ओर से आयोजित मुजफ्फरपुर 30 के लिये चयनित 26 छात्रों को पुरस्कृत किया गया. मुजफ्फरपुर 30 के लिये 26 छात्रों का चयन तीन चरण की परीक्षा से की गयी है. इन सभी छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जायेगी. अभी 26 छात्रों का चयन किया गया है. लेकिन चार वैसे छात्र को भी इनमें रखा जायेगा तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे.
दोनों ही बोर्ड से 1-1 छात्र व 1-1 छात्राएं का चयन किया जायेगा. पुरस्कार समारोह का मंच संचालन मदनी जी के द्वारा किया गया. समारोह में डॉ संजय पंकज, समीर कुमार, निदेशक प्रशांत चौबे, आशीष त्रिवेदी, विद्या सागर गुप्ता उपस्थित थे. स्कूल कैंपस शाखा की कक्षाएं पंकज मार्केट में बैंक ऑफ इंडिया की ऊपरी मंजिल पर 16 अप्रैल से प्रारंभ की जायेगी. कलमबाग रोड शाखा में दसवीं उर्तीर्ण छात्रों की नियमित कक्षा 16 अप्रैल से प्रारंभ होगी.