जख्मी हालत में नवीन ने अपने ममेरे भाई को मोबाइल पर फोन कर घटना की जानकारी दी. इस बीच स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस न वीन को इलाज के लिए पीएचसी ले गये, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए नवीन को बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. गोली उसके सीने के दायें भाग में फंसी है. देर रात तक ऑपरेशन की कवायद जारी थी.
Advertisement
इंटर के छात्र को गोली मार बाइक लूटी
मुजफ्फरपुर: आरडीएस कॉलेज के छात्र नवीन कुमार को दो बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर गोली मार कर उसकी अपाचे बाइक लूट ली. घटना साहेबगंज थाने के सेमरा नन्हकार गांव की बतायी गयी है. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश साहेबगंज बाजार की ओर भाग गये. घटना के समय नवीन […]
मुजफ्फरपुर: आरडीएस कॉलेज के छात्र नवीन कुमार को दो बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर गोली मार कर उसकी अपाचे बाइक लूट ली. घटना साहेबगंज थाने के सेमरा नन्हकार गांव की बतायी गयी है. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश साहेबगंज बाजार की ओर भाग गये. घटना के समय नवीन हुस्सेपुर पचमुखिया स्थित अपने मामा प्रभात किरण के यहां से पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थानाक्षेत्र स्थित मठिया गांव लौट रहा था.
मां के इलाज के लिए अाया था मामा के घर: नवीन आरडीएस कॉलेज में इंटर की पढ़ाई करता है. वह शहर के भगवानपुर इलाके में किराये के मकान में बड़े भाई के साथ रह कर पढ़ाई करता था. पिछले कुछ दिनों से उसकी मां डेजी सिंह की तबीयत खराब थी. नवीन मां को इलाज के लिए हुस्सेपुर पचमुखिया स्थित मामा के घर लाया था.
अज्ञात नंबर से कॉल आने के बाद घर से निकला था : नवीन की मामी ने बताया कि वह सुबह से ही मठिया जाने की जिद कर रहा था. उसकी मां आज नहीं जाने को कह रही थी, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. जानकारी मिलने पर उसके बाबा रिटायर्ड शिक्षक रामचंद्र प्रसाद ने भी नवीन को फोन कर आज घर आने से मना कर दिया. लेकिन पांच मिनट बाद एक अज्ञात नंबर से कॉल आया और वह घर से निकल गया.
15 मिनट बाद उसके ममेरे भाई के मोबाइल पर फोन कर किसी ने नवीन को गोली मारने की सूचना दी. नवीन के परिजनों की मानें, तो पहले से घात लगाये अपराधियों ने नवीन से पहले हाथापाई की, फिर उसे गोली मारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement