23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा तब दर्ज करायी प्राथमिकी

कटरा : कटरा गैंगरेप मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कमजोर वर्ग की डीएसपी ममता कल्याणी पूरे मामले की जांच काे शहर आयेंगी. एसएसपी विवेक कुमार ने कहा कि किशोरी से गैंगरेप के बाद मामले को दबाने के लिए दो दिनों तक गांव में पंचायत किया गया. पीड़िता के परिजनों को मामला सलटाने के लिए […]

कटरा : कटरा गैंगरेप मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कमजोर वर्ग की डीएसपी ममता कल्याणी पूरे मामले की जांच काे शहर आयेंगी. एसएसपी विवेक कुमार ने कहा कि किशोरी से गैंगरेप के बाद मामले को दबाने के लिए दो दिनों तक गांव में पंचायत किया गया. पीड़िता के परिजनों को मामला सलटाने के लिए कई तरह के दबाव दिये गये. परिजन इतना डर गये थे कि वे कुछ बोलने को तैयार नहीं थे. एसएसपी ने बताया कि मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद थानेदार पीड़िता के घर गये. उन्हें पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाया, उसके बाद पीड़िता के परिजन प्राथमिकी करने को तैयार हुए .
घटनास्थल का डीएसपी ने किया निरीक्षण : डीएसपी पूर्वी ने सोमवार को इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह व थानाध्यक्ष के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया.मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली.
हालांकि कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं थे. घटना के बाद गांव के लोगों के बीच कई चर्चाएं भी है. आरोपित और पंचायती करनेे वाले फरार है. बता दें कि 28 सितंबर की रात मेला देख कर लौट रही 14 साल की किशोरी से गैंगरेप कर वीडीयो वायरल कर दिया गया था. पीड़िता व उसके परिजनों ने आरोपितों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है.
पंचायती करने वालों पर हो चुकी है एफआइआर
मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव में भी एक रेप के मामले में पंचायती करने वालों पर एफआइआर हो चुकी है. पंचायत में मामले को दबाने का प्रयास करते हुए पीड़िता को पैसे लेकर मामले को रफा-दफा करने का दबाव डाला गया था, जिसमें एक जनप्रतिनिधि भी शामिल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें