Advertisement
डायरिया का कहर जारी दो की मौत,दर्जनों पीड़ित
औराई:महेशवारा दलित बस्ती में डायरिया ने पूरे गांव को चपेट में ले लिया है. डायरिया से शनिवार को नीलम देवी(35)पति पुकार राम की मौत हो गयी. जबकि आठ पीड़ित लोगों को बेहतर इलाज के लिए परिजन एसकेएमसीएच ले गये. पीड़ित अर्जुन राम, नरेश राम, सुस्मिता कुमारी, विभा कुमारी, रंजू देवी, बैजू राम, कंचन कुमारी, रूपा […]
औराई:महेशवारा दलित बस्ती में डायरिया ने पूरे गांव को चपेट में ले लिया है. डायरिया से शनिवार को नीलम देवी(35)पति पुकार राम की मौत हो गयी. जबकि आठ पीड़ित लोगों को बेहतर इलाज के लिए परिजन एसकेएमसीएच ले गये. पीड़ित अर्जुन राम, नरेश राम, सुस्मिता कुमारी, विभा कुमारी, रंजू देवी, बैजू राम, कंचन कुमारी, रूपा कुमारी, सुरेंद्र राम, सकुंती देवी, रंजीत राम, अजय राम, मंजेश राम, अनिशा कुमारी का इलाज गांव में ही चल रहा है.
मुखिया रामस्वार्थ राम ने बताया कि पीएचसी को सूचना देने के बावजूद मेडिकल टीम अभी तक गांव में पहुंची थी. मजबूरी में लोग स्थानीय डाॅक्टर के पास इलाज करा रहे थे. शनिवार को पीएचसी के डॉक्टर नेयाज अहमद व स्वास्थ्य कार्यकर्ता नवल किशोर राय पहुंच कर पीड़ितों का इलाज कर रहे हैं. पीएचसी प्रभारी डॉ मोहम्मद हाफिज करीम ने बताया कि प्रभावित गांव में मेडिकल टीम कैंप कर पीड़ितों का इलाज कर रही है.
मुरौल. महमदपुर मोहन गांव की महादलित बस्ती में इन दिनों डायरिया का प्रकोप है. गांव में डायरिया पीड़ित महिला कृष्णा देवी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. गांव के ही डॉक्टर से उनका इलाज कराया जा रहा था. मृतका के पति जयप्रकाश साह ने बताया कि उनके परिवार के छह सदस्य डायरिया से पीड़ित हैं. उनमें से पत्नी की मौत हो गयी. पुत्र संजय कुमार, पुत्री सोनी कुमारी, भिखारी साह, ननकी साह तथा एक अन्य बासू पासवान का इलाज पीएचसी में चल रहा है.
एसकेएमसीएच में डायरिया के 20 मरीज भर्ती : एसकेएमसीएच के वार्ड में पांच डायरिया से पीड़ित मरीज भर्ती हैं. इमरजेंसी में करीब 20 डायरिया मरीज भर्ती हैं. इनमें से एक ही परिवार के दो से तीन मरीज शामिल हैं. अस्पताल मैनेजर ने बताया कि सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं एसकेएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती डायरिया के मरीजों को पेयजल के लिए तीन सौ मीटर दूर जाना पड़ता है.
इलाज को पहुंची दो बच्चियों की मौत :डायरिया से पीड़ित चार माह की बच्ची की मौत इलाज के अभाव में हो गयी. परिजन जब उसे लेकर मेडिकल पहुंचे, तो वह दम तोड़ चुकी थी. बच्ची मोतिहारी के राजेपुर थाने के झिटकाही गांव निवासी शंकर चौधरी की पुत्री सरस्वती कुमारी थी. दो दिन से वह डायरिया से पीड़ित थी. इधर, एक सप्ताह से भर्ती अर्चना कुमारी की माैत रविवार की दोपहर हो गयी. वह सीतामढ़ी के अथरी गांव निवासी राम विनय साह के पुत्री अर्चना कुमारी(2) थी. उसे 26 सितंबर की शाम दम फूलने की शिकायत पर भर्ती किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement