मुजफ्फरपुर: डीएम के फैक्स नंबर पर चुनाव आयोग का फर्जी पत्र मिला है. 8 मार्च से लेकर 27 मार्च तक सभी डीएम के नाम से संबोधित पत्र मिलने पर डीएम ने डीडीसी सह आदर्श आचार संहिता कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को मामले की जांच पड़ताल कर करने का निर्देश दिया है.
डीडीसी ने जांच के बाद एसएसपी को पत्र लिख प्राप्त जाली पत्रों के मामले में कार्रवाई का अनुरोध किया है. एसएसपी के आदेश पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आठ मार्च को डीएम मुजफ्फरपुर के फैक्स पर एक पत्र आया, जिस पर एसडीआर, रीजनल हेड क्र्वाटर शिवपुरी, बेगूसराय, मिथिलांचल, अंडर प्लानिंग कमीशन गर्वमेंट ऑफ इंडिया (आरटीआइ) लिखा था.
सभी डीएम के नाम से संबोधित पत्र में बताया गया था, यूरोपियन चुनाव कमीशन के आदेश से सभी जिलों के डीएम आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें, क्योंकि पाया जा रहा है कि अभी तक कई जगहों पर आपत्तिजनक पोस्टर-बैनर लगे हुए है, डीएम ध्यान नहीं दे रहे हैं, इस मामले को यूरोपियन चुनाव कमीशन ने गंभीरता से लिया है. पत्र में ये भी लिखा था, इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेजी जा रही है. आचार संहिता का उल्लंघन होने पर संबंधित जिला के डीएम पर तत्काल प्रभाव से यूरोपीय चुनाव कमीशन कार्रवाई करेगा. 11 मार्च को दूसरे पत्र में यह बताया गया है, बिहार सरकार ने 2010 का विधानसभा चुनाव यूरोपीय यूनियन चुनाव कमीशन को धोखा देकर बिहार के उप निर्वाचन आयोग की मिली भगत से कराया था, जबकि 27 मार्च के पत्र में बताया गया, चुनाव के दौरान सभी बूथ पर अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे.
इसके अलावा पत्र में लिख गया, सहयोगी मिथिलांचल होमगार्ड की सेवा डीएम आवश्यकता अनुसार ले सकते है. डीएम शराब दुकानों पर नजर के साथ कम से कम दो दुकान प्रति माह बंद करायें और इसकी सूचना आयोग को दें. इस पत्र की प्रति डीएम के अलावा राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री कार्यालय, योजना आयोग, सोनिया गांधी व उप चुनाव आयोग पटना को भेजी गयी. पत्र पर यूरोपियन यूनियन इलेक्शन कमीशन का मुहर भी लगा है. इधर, जांच के दौरान पाया गया है कि किसी व्यक्ति ने डीएम को यूरोपियन यूनियन इलेक्शन कमीशन जाली कागजात भेजा है. पत्र में दिये गये संगठन व मोबाइल नंबर के आधार प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है. यूरोपियन इलेक्शन कमीशन के नाम से हर दो तीन पर फर्जी पत्र कार्यालय में आ रहा है. मामले के जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया हैं.
अनुपम कुमार, डीएम