भारत की सनातन विचार धारा को आगे ले जाने में उनका अहम योगदान है.पंडित दीन दयाल जी से प्रेरणा लेकर हमें राष्ट्रीयता का अलख जगाना चाहिए.
मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना तुफेल कादरी, मनपृत सिंह, मो जावेद आलम, मो महफिल आजम,खालिद कमाल, मआज आरफी, नौशाद अहमद, मुजाहिद नैय्यर, जमाल हुसैन, साकिब जमाली, मुन्नी खातून, नुसरत जहां, गोविंद कुमार, इमरान, हामिद रजा टुन्ना, फारूक अहमद, मसदुल हसन गूड्डू,मो एजाज, मो अरमान, अब्दुल रसीद, जावेद मंसूरी आदि मौजूद थे.