डॉ रश्मि ने बताया कि वह 2012 में एमडी की पढ़ाई के लिए मंगलौर गयी थीं. वहां किराये का मकान लेकर वह अपने माता-पिता के साथ रह रही थीं. 2014 में सभी अभियुक्तों ने आपस में मिलकर साजिश के तहत जमीन और फ्लैट में निवेश करने की बात कह 28 लाख रुपये ऐंठ लिये. कुछ दिनों बाद जमीन में निवेश करने के नाम पर 25 लाख रुपये और 22 लाख रुपये ऐंठ लिये. इसके बाद भी कई बार में तरह-तरह की बात कर लाखों ऐंठते रहे.
Advertisement
महिला डॉक्टर से 2.75 करोड़ की ठगी
मुजफ्फरपुर: जूरन छपरा की महिला डॉ रश्मि को कर्नाटक के मंगलोर में दो करोड़ 75 लाख रुपये का चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया है. मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराने व फ्लैट दिलाने के एवज में छह लोगों ने विश्वास में लेकर घटना को अंजाम दिया है. इस बाबत पीड़िता ने मंगलवार की रात […]
मुजफ्फरपुर: जूरन छपरा की महिला डॉ रश्मि को कर्नाटक के मंगलोर में दो करोड़ 75 लाख रुपये का चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया है. मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराने व फ्लैट दिलाने के एवज में छह लोगों ने विश्वास में लेकर घटना को अंजाम दिया है. इस बाबत पीड़िता ने मंगलवार की रात ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कर्नाटक के मंगलोर के सुशींद्रा राव, एच के हरिदास, एच के राजवी, प्रदीप शेट्टी व अशोक राय को आरोपित किया है. ब्रह्मपुरा पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर छानबीन कर रही है.
डॉ रश्मि ने बताया कि वह 2012 में एमडी की पढ़ाई के लिए मंगलौर गयी थीं. वहां किराये का मकान लेकर वह अपने माता-पिता के साथ रह रही थीं. 2014 में सभी अभियुक्तों ने आपस में मिलकर साजिश के तहत जमीन और फ्लैट में निवेश करने की बात कह 28 लाख रुपये ऐंठ लिये. कुछ दिनों बाद जमीन में निवेश करने के नाम पर 25 लाख रुपये और 22 लाख रुपये ऐंठ लिये. इसके बाद भी कई बार में तरह-तरह की बात कर लाखों ऐंठते रहे.
2015 के मार्च में सभी आरोपित उसके घर पर आकर ननद की पुत्री की मेडिकल कॉलेज में एडमिशन करवाने की बात कही. इसके एवज में आरोपितों ने 75 लाख रुपये की मांग की. उसने पति व नदद की माध्यम से 75 लाख रुपये दे दिये. फिर फ्लैट दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये रिश्ते की बहन रेखा शाही और पति से लेकर दिया. लेकिन तय समय के अंदर न तो फ्लैट दिलाया और न ही एडमिशन कराया. पैसे के लिए दबाव बनाया, तो तरह-तरह का बहना किया. इसके बाद जो चेक दिया, वह भी बाउंस कर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement