10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिभावक, स्कूल प्रबंधन व पुलिस सबकी जवाबदेही

मुजफ्फरपुर : हरियाणा के गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दो वर्षीय मासूम प्रद्युम्न की हत्या से हर कोई स्तब्ध है. आखिर जब पूरा सिस्टम बच्चों का भविष्य बनाने के लिए लगा हुआ है, तो घटनाएं कैसे घट जाती है? आखिर चूक कहां हैं, सुधार कैसे हो? इस मसले पर विमर्श के लिए सरैयागंज स्थित […]

मुजफ्फरपुर : हरियाणा के गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दो वर्षीय मासूम प्रद्युम्न की हत्या से हर कोई स्तब्ध है. आखिर जब पूरा सिस्टम बच्चों का भविष्य बनाने के लिए लगा हुआ है, तो घटनाएं कैसे घट जाती है? आखिर चूक कहां हैं, सुधार कैसे हो? इस मसले पर विमर्श के लिए सरैयागंज स्थित प्रभात खबर कार्यालय में संगोष्ठी हुई.

शहर के स्कूल संचालक व अभिभावक ने बेबाकी से इस मसले पर अपनी बातें रखीं. कहा, बच्चों की सुरक्षा स्कूल प्रबंधन, अभिभावक व पुलिस सबकी है. बच्चों के माता-पिता के अलावे अगर कोई दूसरा अभिभावक आइकार्ड के साथ भी आता है तो उसे रोकें. उसके माता-पिता से बात कर वेरिफिकेशन करें. तब बच्चों को स्कूल कैंपस से सुरक्षित जाने दें. सभी ने सुरक्षा की चूक से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा की.

वक्ताओं ने कहा, एडमिशन के समय अभिभावक स्कूलों में सुरक्षा से जुड़े सवालों पर जरूर बात करें. क्योंकि, बच्चे सुरक्षित रहेंगे, परेशानियां कम महसूस करेंगे, तो पढ़ाई में आगे बढ़ेंगे. अभिभावक स्कूल में होने वाली की गतिविधियों के बारे में हर दिन बच्चों से जानकारी लें. यह बच्चों के पिता का परम दायित्व है. क्योंकि बच्चे हर बात अपने पापा से ज्यादा शेयर करते हैं.

अगर कोई सवाल खड़ा होता है, तो उस पर प्रबंधन से बात करें. बच्चों को घर पर अकेले कभी नहीं छोड़े, माता-पिता बच्चों को स्मार्टफोस कभी न दें. बच्चों की उपस्थिति में उनसे बात करें. बच्चों की उपस्थिति में माता-पिता स्मार्टफोन पर लगे रहने के बजाय उन्हें प्रेरक कहानियां सुनाएं, उन्हें कहीं-कहीं घुमाएं. ऐतिहासिक, भौगौलिक व प्राकृतिक चीजों के महत्व के बारे में बताएं. इससे उनका ज्ञान विकसित होगा. आज बच्चों की पैरेंटिंग बहुत कम गयी है. बच्चों ने होम वर्क किया या नहीं, बच्चे घर में कैसी हरकत करते हैं? जानना बहुत जरूरी है. स्कूलों में पैरेंट्स मीटिंग होती है, उसमें निश्चित तौर पर जाएं. जिनके अभिभावक स्कूल में नियमित आते हैं, उनके बच्चों पर स्कूल प्रबंधन का खास ध्यान होता है. ऐसे अभिभावकों को स्कूलों में होनेवाली हर गतिविधियों की जानकारी होती है.

स्कूल प्रबंधन की जवाबदेही है कि बच्चे की सुरक्षा कैसे हो? इनका संपूर्ण विकास कैसे हो? इसके लिए स्कूल में रिड्रेसल सेल स्थापित हैं. इनमें वरिष्ठ शिक्षक होते हैं. महिला व पुरुष दोनों शिक्षक होते हैं. जो बच्चों की मॉनीटरिंग करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें