मुजफ्फरपुर : सड़क हादसे में मृत युवक की पहचान सोमवार की दोपहर करीब एक बजे संजीव कुमार चौधरी के रूप में की गयी. वह वैशाली जिले के पातेपुर थाने के तिसिऔता डभैच गांव का रहने वाला था. वह दुर्गा पूजा के लिए गोपालगंज से ऑरकेस्ट्रा की बुकिंग कर कार से वैशाली लौट रहा था. चेकिंग के दौरान वह गाड़ी से उतर पुलिस के पास कागज दिखाने गया था.
संजीव के साथ चंदन ठाकुर, संतोष कुमार राय, राजीव चौधरी, अशोक राय, मिंटू राय, दीपक राय और गाड़ी मालिक अर्जुन साह के साथ गोपालगंज गये थे. वहां गायक अभिषेक लाल यादव से सप्तमी के दिन की बुकिंग की. एडवांस के तौर पर 10 हजार रुपये भी गायक को दिये थे.