10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस टीम को ट्रक ने रौंदा चार सिपाहियों की हुई मौत

मुजफ्फरपुर : पानापुर ओपी क्षेत्र में मोतिहारी एनएच 28 स्थित अकुराहां ढाला के पास रविवार की आधी रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक ट्रक ने कुचल दिया, जिसमें चार पुलिसकर्मियों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी. हादसे में डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद और पानापुर ओपी प्रभारी ध्रुवनाथ झा गंभीर रूप […]

मुजफ्फरपुर : पानापुर ओपी क्षेत्र में मोतिहारी एनएच 28 स्थित अकुराहां ढाला के पास रविवार की आधी रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक ट्रक ने कुचल दिया, जिसमें चार पुलिसकर्मियों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी. हादसे में डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद और पानापुर ओपी प्रभारी ध्रुवनाथ झा गंभीर रूप से घायल हो गये. ओपी प्रभारी ध्रुवनाथ झा की स्थिति गंभीर है. सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर एबुंलेंस से पटना के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया,

जबकि डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है. लेकिन, उन्हें आइसीयू में ही रखा गया है. इधर, एसकेएमसीएच में मेडिकल बोर्ड ने चारों पुलिसकर्मियों के शवों का पोस्टमार्टम किया. मौके पर खुद एएसपी राजीव रंजन व नगर डीएसपी आशीष आनंद मौजूद थे. मृतकों के परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस के पास मौजूद थे. उनका रो-रो कर बुरा हाल था. पुलिस लाइन से मेंस एसोसिएशन के मंत्री मनोज यादव, गणेश साह सहित कई लोग उपस्थित थे.

जानकारी के अनुसार, रविवार की रात एक बजे के बाद डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद मोतीपुर की ओर से लौट रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक जाइलो पर सवार कुछ लोगों को देखा. डीएसपी को ये लोग संदिग्ध लगे, तो उन्होंने पानापुर ओपी प्रभारी ध्रुवनाथ झा से गाड़ी को ओवरटेक कर जांच के लिए कहा. बताया जाता है कि अकुराहा ढाला के पास पुलिस की गाड़ी ने जाइलो को रोक लिया और उसकी जांच की जाने लगी. इसी बीच मौके पर डीएसपी भी पहुंच गये. जांच में गाड़ी में कोई आपत्तिजनक समान नहीं मिला. बताया जाता है कि डीएसपी ने गाड़ी को जाने को कहा और पुलिस वालों को भी जाने को कहा.
इसी बीच मोतिहारी की ओर से आज रहा अनियंत्रित ट्रक पुलिसकर्मियों को रौंदता हुआ रेलिंग पर चढ़ गया. हादसा होते ही ट्रकचालक मौके से फरार हो गया. मौके पर चार सिपाहियों समेत पांच लोगाें की मौत हो गयी. इनमें तीन डीएसपी के गार्ड, एक पानापुर ओपी का सिपाही और एक जाइलो का ड्राइवर शामिल है. डीएसपी पश्चिम कृष्ण मुरारी प्रसाद और ओपी प्रभारी ध्रुवनाथ झा घायल हो गये. हादसे डीएसपी की गाड़ी का चालक व सिपाही सुरेंद्र सिंह बच गये, जिन्होंने इसकी सूचना पास के लाइन होटल में दी, जो मीनापुर के उपप्रमुख रंजन सिंह का है. रंजन व उनके यहां काम करनेवालों के सहयोग से जख्मी अधिकारियों को इलाज के लिए मां जानकी अस्पताल लाया गया. इधर, एसकेएमसीएच में सिपाहियों के शव पहुंचे, तो वहां सिटी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा, एएसपी राजीव रंजन, डीएसपी सिटी आशीष आनंद व अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे.
सारजेंट मेजर रमाकांत प्रसाद के नेतृत्व में चारों पुलिसकर्मियों के शवों को अलग-अलग वाहनों से पुलिस लाइन लाया गया. जोनल आइजी सुनील कुमार, एसएसपी विवेक कुमार सहित सभी पुलिसअधिकारियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मृतक के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा भी दिया गया.
इनकी हुई मौत
मुन्ना चौधरी
हवलदार विजय चौधरी
सैप जवान विश्वमोहन शर्मा
(तीनों चार साल से डीएसपी पश्चिमी के बॉडीगार्ड रूप में तैनात)
फरमान अंसारी (पानापुर में तैनात)
संजीव चौधरी (ग्रामीण)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें