23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच अिधकारी सुबह से देर रात तक करते रहे पूछताछ, सीबीआई के सवालों से घिरे पार्षद!

मुजफ्फरपुर : नवरूणा हत्याकांड में शनिवार की सुबह से देर रात तक वार्ड पार्षद राकेश कुमार सिन्हा पप्पू से सीबीआई पूछताछ करती रही. पूछताछ टीम में आइओ कुमार रौनक सहित पांच अधिकारी शामिल थे. पार्षद से पूछताछ के लिए दो सौ सवालों की सूची तैयार की गयी थी. नाला सफाई से जुड़े सवालों से पार्षद […]

मुजफ्फरपुर : नवरूणा हत्याकांड में शनिवार की सुबह से देर रात तक वार्ड पार्षद राकेश कुमार सिन्हा पप्पू से सीबीआई पूछताछ करती रही. पूछताछ टीम में आइओ कुमार रौनक सहित पांच अधिकारी शामिल थे. पार्षद से पूछताछ के लिए दो सौ सवालों की सूची तैयार की गयी थी. नाला सफाई से जुड़े सवालों से पार्षद परेशान रहे. कई सवालों का वह सही तरीके से जवाब नहीं दे पाये. हालांकि पूछताछ के आधार पर पार्षद का बयान सीबीआई ने तैयार किया है. रविवार की दोपहर तक सीबीआई की टीम पार्षद काे लेकर सेंट्रल जेल पहुंचेगी.
वहीं तीन-चार दिनों के अंदर बयान की कॉपी कोर्ट में जमा कर सीबीआई सफेदपोशों के खिलाफ वारंट ले सकती है. हालांकि पूछताछ के बारे में सीबीआई जांच प्रभावित होने की बात बोल कर कुछ भी खुलासा नहीं करना चाह रही है.
कंकाल की तस्वीर दिखा हुई पूछताछ. नाला सफाई के दौरान कंकाल मिलने के बाद मौके पर काफी भीड़ जुटी थी. सीबीआई के पास मौजूद फुटेज व तस्वीर से भी कई सवाल किये गये. निदानकर्मी सहित निगम के इंस्पेक्टर मनोज सिंह का बयान भी सीबीआई ने रिकार्ड कर रखा है. उसके आधार पर भी कई सवाल किये गये.
बता दें कि चार सितंबर को सीबीआई ने पूछताछ के लिए पार्षद को पटना बुलाया था. शक के आधार पर उनकी गिरफ्तारी कर ली गयी थी. अगले दिन कोर्ट में उन्हें प्रस्तुत किया गया, जहां से चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. सीबीआई ने कोर्ट से पूछताछ के लिए चार दिनों का रिमांड मांगा था. कोर्ट ने जेल अधीक्षक से मेडिकल रिपोर्ट तलब की थी. जांच रिपोर्ट मिलने पर सीबीआर्इ को दो दिनों का रिमांड दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें