9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्वत लेते इनकम टैक्स इंस्पेक्टर गिरफ्तार

समस्तीपुर: आयकर कार्यालय में कार्यरत इनकम टैक्स इंस्पेक्टर धर्मेश बैठा को सीबीआइ पटना की टीम ने मंगलवार की शाम दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया. इसके अलावे इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पास से 17 हजार रुपये भी बरामद किये गये. जो विभिन्न पैकेट में थे. उसे भी जब्त कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ के […]

समस्तीपुर: आयकर कार्यालय में कार्यरत इनकम टैक्स इंस्पेक्टर धर्मेश बैठा को सीबीआइ पटना की टीम ने मंगलवार की शाम दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया. इसके अलावे इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पास से 17 हजार रुपये भी बरामद किये गये.

जो विभिन्न पैकेट में थे. उसे भी जब्त कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ के बाद में सीबीआइ इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को अपने साथ पटना ले गयी. टीम का नेतृत्व सीबीआइ इंस्पेक्टर आशीष कुमार कर रहे थे. सीबीआइ के अधिकारियों ने बताया कि शहर के मगरदही स्थित हावड़ा मोटर एजेंसी के प्रोपराइटर प्रीतम कुमार से काजगात जांच करने के नाम पर दस हजार रुपये की मांग इंस्पेक्टर ने की थी.

रुपये नहीं देने पर कागज में गड़बड़ी दिखा देने की धमकी दी थी. इसके बाद प्रोपराइटर प्रीतम ने 24 मई को इसकी सूचना सीबीआइ पटना कार्यालय को दी. इसके बाद मंगलवार को मगदरही स्थित दुकान में दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए इनकम टैक्स इंस्पेक्टर धर्मेश बैठा को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से विभिन्न पैकेट में बंद 17 हजार रुपये भी बरामद किये गये.

इसके बाद सीबीआइ के अधिकारियों ने रेलवे इंद्रालय स्थित उसके कमरे पर लाकर घंटे भर पूछताछ की. पूछताछ के बाद टीम ने उसे पटना साथ लेते चले गये. बताया गया है कि पिछले एक वर्ष से समस्तीपुर में कार्यरत थे. इन दिनों रेलवे इंद्रालय में मिथिलांचल के पपीहा कक्ष संख्या पांच में किराये पर रह रहे हैं. वहीं मगरदही घाट स्थित एक आवासीय होटल में भी इंस्पेक्टर के रहने की बात सामने आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें