मुजफ्फरपुर : शहर में लग रहे जाम की समस्या से निजात एवं ट्रैफिक रूल का शत प्रतिशत पालन हो. इसके लिए शहर की प्रमुख सड़क के बीचोबीच लोहा का डिवाइडर बनाये जायेंगे. नगर निगम इसकी तैयारी कर ली है. पहले फेज में शहर के लगभग पांच किमी में सड़क के बीचोबीच डिवाइडर लगाने की योजना है. इसके लिए सिर्फ सशक्त स्थायी समिति व निगम बोर्ड से इसकी मंजूरी मिलना बाकी रह गया है. इन दोनों जगहों से मंजूरी मिलने के बाद बैरिया गोलंबर से ब्रह्मपुरा,
जूरन छपरा, डीएम आवास होते हुए सीधे गरीब स्थान छाता बाजार तक सड़क के बीचोबीच डिवाइडर का निर्माण होगा. इन सड़कों के सौंदर्यीकरण का भी प्रस्ताव है. बता दें कि इन्हीं एरिया का स्मार्ट सिटी के पहले फेज में विकास भी होना है. 11 सितंबर को होनेवाली बोर्ड की बैठक में विगत दोनों सशक्त स्थायी समिति के कार्यवाही की संपुष्टि के अलावा कुल सात एजेंडा पास कराने के लिए फिलहाल तैयार किया गया है.