23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित लोगों ने मोतीपुर-साहेबगंज पथ को किया जाम,बरूराज में सीमेंट एजेंसी से लूट, पुलिस को खदेड़ा

मोतीपुर: बरुराज थाना क्षेत्र के बिदुरिया चौक स्थित रंजन ट्रेडर्स नामक सीमेंट दुकान से हथियारबंद छह अपराधियों ने दिन दहाड़े एक लाख 10 हजार रुपये लूट लिया. इसके बाद वे जैतपुर उपवितरणी नहर के दक्षिण दिशा की तरफ भाग निकले. दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में घटना की तस्वीर कैद हो गयी है. जिस समय […]

मोतीपुर: बरुराज थाना क्षेत्र के बिदुरिया चौक स्थित रंजन ट्रेडर्स नामक सीमेंट दुकान से हथियारबंद छह अपराधियों ने दिन दहाड़े एक लाख 10 हजार रुपये लूट लिया. इसके बाद वे जैतपुर उपवितरणी नहर के दक्षिण दिशा की तरफ भाग निकले. दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में घटना की तस्वीर कैद हो गयी है. जिस समय घटना घटी, उस समय काउंटर पर साहेबगंज के पूर्व मुखिया स्व. रमेश सिंह का चचेरा भाई सोनू सिंह बैठा था. जबकि उनका छोटा बेटा रंजन सिंह दुकान पर आने वाला था. घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए बिदुरिया में शाम करीब चार बजे साहेबगंज-मोतीपुर पथ को जाम कर दिया. पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. विरोध को देखते हुए पुलिस मौके से भाग खड़ी हुई. इधर, पीड़ित पक्ष ने पूरे मामले में एक राजनीतिज्ञ पर साजिश का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत करने की बात कही है.
सोनू सिंह ने बताया कि वह दुकान पर बैठा था. तभी फुलवरिया की तरफ से तीन बाइक पर सवार होकर छह युवक पहुंचे. तीन बाइक पर ही बैठे रहे, जबकि तीन दुकान के अंदर घुस गये. सभी के हाथों में पिस्टल था. कुछ अपराधी रूमाल से मुंह ढंके हुए थे, जबकि कुछ के मुंह खुले थे.
घुसते ही दो अपराधी कुर्सी लेकर बैठ गये और पिस्टल तान दी. तीसरे युवक ने काउंटर से पैसे मांगे. काउंटर से 1.10 लाख रुपये लेकर पांच से दस मिनट के अंदर ही घटना को अंजाम देने के बाद दो बाइक पर सवार चार अपराधी फुलवारिया की तरफ भागे, जबकि एक साहेबगंज की ओर बढ़ा. बाद में वह दोनों भी फुलवरिया की तरफ भागे. सूचना के बाद दुकान पर पहुंचे रंजन ने बरुराज पुलिस व डीएसपी पश्चिमी को सूचना दी. डेढ़ घंटे बाद पुलिस पहुंची. गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. व अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. आक्रोश को देखते हुए पुलिस एक बार पीछे हट गयी. बाद में दारोगा आरएन तिवारी व आरएन सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. लेकिन लोगों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए सड़क जाम खत्म करने से मना कर दिया. बाद में डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद से कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर रात करीब साढ़े बजे लोगों ने जाम समाप्त किया.
हत्या के इरादे से पहुंचे थे अपराधी
रंजन सिंह ने बताया कि उनके पिता रमेश सिंह की हाल में ही साहेबगंज में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उसने बताया कि दुकान पर पहुंचे सभी अपराधी उसकी हत्या के इरादे से पहुंचे थे. लेकिन दुकान पर नहीं रहने के कारण अपराधियों ने लूटपाट की. उसने जान का खतरा बताया है.
एक दिन पहले दी थी धमकी
रंजन के भाई धनंजय ने बताया कि मंगलवार को कुछ युवक उसके साहेबगंज स्थित एसएफसी की गोदाम पर पहुंचे थे. पिता की हत्या के मामले को उठाने को कहा. केस नहीं उठाने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें