हालांकि, मुजफ्फरपुर जंक्शन की सफाई व्यवस्था से समिति खुश नहीं दिखी. समिति के सदस्यों ने प्लेटफॉर्म के साथ जंकशन के सर्कुलेटिंग एरिया तक का जायजा लिया. जंक्शन से निकल स्टेशन रोड की नारकीय स्थिति को देख चिंता जाहिर की. इस पर जब सवाल-जवाब किया, तो अधिकारियों ने उन्हें रेलवे की जिम्मेदारी नहीं होने की बात कह अपना बचाव किया. इस दौरान समिति के सदस्यों ने रेल यात्रियों से भी बातचीत की. उनसे रेलवे की ओर से मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा. कुछ यात्रियों ने अपने सुझाव दिये.
समिति के सदस्यों ने सुझावों को नोट किया. खान-पान बेचनेवाले स्टॉल से लेकर यूटीएस व रिजर्वेशन काउंटर तक टीम ने निरीक्षण किया. इस दौरान सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार, मंडल पर्यावरण एवं स्वच्छता अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, स्टेशन डायरेक्टर जेपी त्रिवेदी, इंजीनियर सुरेंद्र कुमार मिश्र, डीसीआइ धनंजय कुमार, टीआइ सुधीर कुमार सिंह के अलावा मंडल व स्थानीय रेल अधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण के बाद समिति सोनपुर मंडल के हाजीपुर व सोनपुर स्टेशन के लिए रवाना हो गयी.