मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के चंदन बखरी के पास एनएच 57 फोरलेन को बाढ़ राहत से महरूम होने के कारण महादलित परिवार के पीड़ितों ने शुक्रवार की शाम सड़क जाम कर दिया. जाम में दरभंगा से लौट रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव भी फंसे थे. सूचना मिलने के बाद जदयू नेता किशन चौधरी मामले से जिला प्रशासन को अवगत कराया.
इसके बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया. वहीं जिलाधिकारी से मिले बाढ़ राहत में कटौती नहीं करने के आश्वासन के बाद जाम हटा दिया गया. बताया गया कि शनिवार से सभी को राहत दिया जायेगा. मालूम हो की चंदन बखरी में बाढ़ के पानी आने के कारण दर्जनों की संख्या में महादलित परिवार सड़क पर अपना अशियाना बना कर रह रहे है. किसी को भी अभी तक सुुविधा नहीं मिला है.