ग्रामीणों ने आशंका जतायी कि किसी ट्रक से लूटे गये रिफाइंड को यहां के व्यवसायियों ने खरीदा होगा. पुलिस द्वारा पकड़े जाने के भय से खेत में फेंका गया है. वहीं थानाध्यक्ष नवीन कुमार का कहना था कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इस मामले में एमओ जीवन मिश्रा ने अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
धान के खेत से 153 टिन रिफाइंड बरामद
साहेबगंज: थानाक्षेत्र के सोमगढ़ में मंगलवार को धान के खेत से 153 टिन रिफाइंड तेल बरामद किया. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि डीएसपी (पश्चिमी) के निर्देश पर सोमवार की देर शाम रिफाइंड की बरामदगी को लेकर सोमगढ़ के कई घरों की तलाशी ली गयी. लेकिन बरामद नहीं हो सका. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने […]
साहेबगंज: थानाक्षेत्र के सोमगढ़ में मंगलवार को धान के खेत से 153 टिन रिफाइंड तेल बरामद किया. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि डीएसपी (पश्चिमी) के निर्देश पर सोमवार की देर शाम रिफाइंड की बरामदगी को लेकर सोमगढ़ के कई घरों की तलाशी ली गयी. लेकिन बरामद नहीं हो सका. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि हलीम मियां मार्केट के पीछे धान व मकई के खेत में व रामपृत पासवान के घर के पास धान के खेत में रिफाइंड तेल छुपाकर रखा गया है. सूचना पर पहुंचे एसआइ सुजीत कुमार ने हलीम मियां मार्केट के पीछे उनके खेत से 119 टिन व रामपृत पासवान के घर के पास खेत से 34 टिन रिफाइंड तेल बरामद किया.
ग्रामीणों ने आशंका जतायी कि किसी ट्रक से लूटे गये रिफाइंड को यहां के व्यवसायियों ने खरीदा होगा. पुलिस द्वारा पकड़े जाने के भय से खेत में फेंका गया है. वहीं थानाध्यक्ष नवीन कुमार का कहना था कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इस मामले में एमओ जीवन मिश्रा ने अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
साहेबगंज में लूटा गया ट्रक समस्तीपुर से बरामद
साहेबगंज.पहाड़पुर मनोरथ पंचायत के दरिया छपरा से 24 अगस्त की देर रात लूटे गये बिस्कुट लदे ट्रक को पुलिस ने सोमवार को समस्तीपुर से बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि वह सड़क किनारे लावारिस हालत में खड़ा था. उस पर लदा बिस्कुट गायब था. उन्होंने बताया कि लुटेरों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
सर्पदंश से वृद्धा की मौत
साहेबगंज. सरैया में सोमवार को सर्पदंश से बनारसी साह की पत्नी चनरी देवी (70) की मौत हो गयी. बताया गया कि वह अपने घर में सोयी हुई थी. इस बीच सांप ने उसे डस लिया. इलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इसकी पुष्टि वार्ड सदस्य मनोज कुमार ने की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement