मुजफ्फरपुरः अहियापुर थाना क्षेत्र के एसकेएमसीएच के पास रविवार की रात 35 साल की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. शोर मचाने पर उसका पति खेत में पहुंचा. सूचना मिलने पर अहियापुर पुलिस भी पहुंच गयी. मौके से एक आरोपित को खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया है. देर रात पीड़ित महिला के बयान पर तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. सोमवार को उसका मेडिकल जांच कराया जायेगा.
बताया जाता है कि मीनापुर की मालती (काल्पनिक नाम) रविवार को एसकेएमसीएच में इलाज कराने आयी थी. उसका पति मेडिकल में ही निजी गाड़ी चलाता है. रात 8 बजे के आसपास वह शौच जाने के लिए मेडिकल कैंपस से बाहर निकली. एटीएम चौक के पास तीन लोग उसे जबरदस्ती उठा कर पास के मकई के खेत में ले गये और उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इस बीच पत्नी के नहीं लौटने पर पति उसकी खोज में कैंपस से बाहर निकला. उसे ढ़ूंढ़ते हुए वह मकई के खेत के पास आ गया. मकई के खेत से बचाने की आवाज सुन कर वह अंदर घुस गया. इसी बीच सूचना पर गश्ती कर रहे अहियापुर थाने के दारोगा शत्रुध्न शर्मा वहां पहुंच गये. पुलिस ने मकई के खेत में खदेड़ कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. दो लोग अंधेरे
का लाभ उठा कर फरार हो गये. पुलिस पीड़िता, उसके पति व आरोपित को लेकर थाना पहुंची. पूछताछ में आरोपित की पहचान विजयी छपरा निवासी सुखदेव सहनी के पुत्र रूपम सहनी के रूप में हुई. उसने बताया कि इस घटना में दिलीप सहनी व रामू सहनी शामिल थे. देर रात पीड़ित महिला के बयान पर थानाध्यक्ष यतिंद्र कुमार सिंह ने तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.