आइसीयू में होने के कारण खबर लिखे जाने तक बयान नहीं हो पाया था. प्रमुख पति के भाई एक राजनीतिक संगठन के नेता पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं.
Advertisement
मड़वन प्रखंड प्रमुख के पति पर हमला, सिर फोड़ा
मुजफ्फरपुर/ मड़वन: एनएच- 102 के रेवा रोड स्थित पताही शिव मंदिर के समीप सोमवार की देर शाम 7:10 बजे बाइक सवार हमलावरों ने मड़वन प्रखंड प्रमुख के पति जाबिर हुसैन की कार पर हमला बोला दिया. बदमाशों ने पांच मिनट तक कार पर रोड़ेबाजी करके बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया, फिर प्रमुख के पति […]
मुजफ्फरपुर/ मड़वन: एनएच- 102 के रेवा रोड स्थित पताही शिव मंदिर के समीप सोमवार की देर शाम 7:10 बजे बाइक सवार हमलावरों ने मड़वन प्रखंड प्रमुख के पति जाबिर हुसैन की कार पर हमला बोला दिया. बदमाशों ने पांच मिनट तक कार पर रोड़ेबाजी करके बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया, फिर प्रमुख के पति व चालक राकेश कुमार को रॉड, हॉकी स्टिक से पीट- पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जब तक स्थानीय लोग जुटते इससे पहले सभी मौके से फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने जख्मी जाबिर हुसैन को इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल में भरती कराया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
पहले से घात लगाये थे बदमाश
प्रमुख के पति अपनी बीआर 06ए डब्ल्यू – 9679 नंबर की मारुति स्वीफ्ट कार से सोमवार की शाम करीब सात बजे मड़वन के लिए निकले. जैसे ही पताही शिव मंदिर के समीप पहुंचे कि पहले से घात लगाये दो बदमाश कार के सामने आ गये. चालक ने कार रोका कि करीब एक दर्जन हमलावरों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी. करीब पांच मिनट तक रोड़ेबाजी करने के बाद सभी प्रमुख पति व चालक को कार से खींच रॉड व हॉकी स्टिक से हमला करके जख्मी कर दिया.
समर्थकों ने जाम की सड़क, राहगीरों के साथ की बदसलूकी
हमले की खबर सुनते ही मड़वन से सैकड़ों की संख्या में प्रमुख पति के समर्थक घटनास्थल पर पहुंच गये. वहां जेसीबी को बीच सड़क पर खड़ी करके जाम कर दिया. इस दौरान करीब एक घंटे तक जम कर लोगों ने बवाल किया. राहगीरों के साथ बदसलूकी भी की. सड़क जाम होने के कारण एनएच- 102 की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थीं. एक घंटे बाद भी पुलिस के नहीं पहुंचने से राहगीरों में आक्रोश था.
स्थानीय लोग व प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा
सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे प्रमुख पति के समर्थकों और स्थानीय लोगों के बीच जाम हटाने को लेकर भिड़ंत हो गयी. स्थानीय लोग जाम हटाने के पक्ष में थे, तो प्रदर्शनकारी आरोपित की गिरफ्तारी के पक्ष में थे. इस बीच सदर थानाध्यक्ष रमेश मिश्रा, ब्रह्मपुरा थानेदार उपेंद्र सिंह, काजीमोहम्मदपुर थाने के दारोगा कंडोलना दो सेक्शन पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गये. प्रदर्शनकारियों को स्थानीय लोगों की मदद से खदेड़ दिया. इसके बाद सभी मड़वन चौक पर पहुंच टायर जला कर जाम कर दिया. हमलावरों की गिरफ्तारी के आश्वासन व सिटी एसपी यूएन वर्मा की पहल पर रात 10 :30 बजे सड़क जाम समाप्त हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement