मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि प्रशासन ने सात अप्रैल से पीजी हॉस्टलों को दुबारा खोलने का निर्णय लिया है. इसमें सिर्फ वैध छात्र को ही प्रवेश की अनुमति होगी. ऐसे में हॉस्टल में नये नामांकन को लेकर भी विवि प्रशासन पर दबाव बढ़ने लगा है. शनिवार को करीब एक दर्जन छात्रों ने इस मामले में कुलपति डॉ पंडित पलांडे से मुलाकात की. छात्रों की मांग थी कि विवि प्रशासन पीजी के नये सत्र में नामांकन ले चुके छात्रों को हॉस्टल में कमरा एलॉट करने की अनुमति दे. फिलहाल विवि प्रशासन ने नये नामांकन व हॉस्टल में पंजीयन के नवीनीकरण पर रोक लगा रखी है. कुलपति ने उनकी मांगों पर सात अप्रैल के बाद विचार करने का आश्वासन दिया.
पीजी टू हॉस्टल बंद करने का विरोध: विवि प्रशासन ने हॉस्टल में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य के कारण फिलहाल पीजी टू हॉस्टल को बंद रखने का फैसला लिया है. ऐसे में पूर्व से यहां रह रहे छात्रों को पीजी थ्री व पीजी वन हॉस्टल में स्थानांतरित किया जा सकता है. पीजी टू हॉस्टल के छात्र इसका विरोध कर रहे हैं.
इस संबंध में करीब एक दर्जन छात्रों ने छात्र कल्याण के अध्यक्ष को पत्र लिख कर आपत्ति जतायी है. उनका तर्क है कि पीजी थ्री व पीजी टू के छात्रों के साथ उनका विवाद हुआ था. मारपीट की घटना भी हुई थी. ऐसे में एक साथ रहने पर तनाव फिर बढ़ सकता है. ऐसे में उन्हें पीजी टू हॉस्टल में ही रहने की अनुमति दी जाये. हालांकि, विवि ने फिलहाल इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है.
बीलिस में नामांकन12 तक
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के सेंट्रल लाइब्रेरी में संचालित एक वर्षीय बीलिस कोर्स में नामांकन के लिए मेधा सूची जारी कर दी गयी है. मेधा सूची जनवरी माह में आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर तैयार हुई है. नामांकन की आखिरी तारीख 12 अप्रैल निर्धारित की गयी है. यह जानकारी कोर्स निदेशक डॉ प्रसून कुमार राय ने दी.