मुजफ्फरपुर: एक सप्ताह पहले खबड़ा वेल कॉलोनी से कार्यालय जाने के क्रम में गायब बिजली विभाग के जेई अनुराग श्रीवास्तव की खोजबीन के लिए शनिवार को पुलिस लखनऊ के लिए रवाना हो गयी.
केस के अनुसंधानक सदर थाना के दारोगा अरुण पासवान मामले में अब तक जुटाये गये साक्ष्यों के साथ लखनऊ गये हैं. वहां वे जेई के परिजनों से बातचीत कर आसपास के लोगों से जानकारी जुटायेंगे. इधर, गायब जेई के भगवानपुर चौक से बाइक व हेलमेट मिलने के बाद अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिलने से परिजन चिंतित हैं.
वहीं इंजीनियर व कर्मियों में आक्रोश है. 28 मार्च को मुजफ्फरपुर संचरण जोन में कार्यरत कनीय अभियंता अनुराग श्रीवास्तव दोपहर में खाना खाने ऑफिस से घर गये. इसके बाद घर से वे नहीं लौटे. 24 घंटे तक परिजन व विभाग के अधिकारियों ने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला था. इसके बाद शनिवार को इंजीनियर के गायब होने का सनहा सदर थाने में दर्ज करायी गयी थी.