खादी भंडार चौक पर पीिड़तों का आक्रोश
Advertisement
एसडीओ को बंधक बना कर पांच घंटे तक बवाल
खादी भंडार चौक पर पीिड़तों का आक्रोश मुजफ्फरपुर : रामबाग चौरी मोहल्ले में घुसे बाढ़ का पानी नहीं निकलने पर शुक्रवार की सुबह लोगों का धैर्य जवाब दे गया. लोगों ने एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार को बंधक बना कर खादी भंडार चौक पर टायर जला कर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान उनसे हाथापाई की […]
मुजफ्फरपुर : रामबाग चौरी मोहल्ले में घुसे बाढ़ का पानी नहीं निकलने पर शुक्रवार की सुबह लोगों का धैर्य जवाब दे गया. लोगों ने एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार को बंधक बना कर खादी भंडार चौक पर टायर जला कर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान उनसे हाथापाई की कोशिश की गयी. मौके पर पहुंची वार्ड पार्षद गीता देवी को भी लोगों ने खदेड़ दिया गया. पांच घंटे तक आक्रोशित लोगों ने चौरी का पानी नहीं निकालने व कोई प्रशासनिक सुविधा नहीं मिलने पर जम कर बवाल किया. गौशाला के पास नाला खोलने का मामला उठने पर दोनों मोहल्ले के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर
एसडीओ को बंधक
आमने-सामने आ गये. नगर डीएसपी आशीष आनंद, सिटी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने स्थानीय लोगों की मदद से दोपहर दो बजे मामला शांत कराया.
पानी नहीं निकलने पर आक्रोशित हुए लोग . रामबाग चौरी, जयप्रकाश पथ, विद्यापति मार्ग, शास्त्रीनगर, आदर्श कॉलोनी सहित अन्य मोहल्ले में दो दिनों से बाढ़ का पानी जमा है. पानी लगातार बढ़ने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. शुक्रवार की सुुबह एसडीओ पूर्वी खादी भंडार चौक होते हुए मुशहरी प्रखंड जा रहे थे.
उनसे पहले एडीएम की गाड़ी भी गुजरी थी. चौक पर मौजूद लोगों ने एसडीओ की गाड़ी को घेर लिया. उनका कहना था कि पानी आये हुए दो दिन हो गये, उन लोगों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है. पांच-पांच फुट पानी के बीच से गुजर कर वे लोग जरूरत का सामान खरीदने आ रहे हैं. अबतक नाव या पीने की पानी की व्यवस्था नहीं हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement