9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ ने मिटायाबाढ़ का कहर: पूसा रोड पर वाहनों का आवागमन ठप, द्वारिकानगर में सड़क टूटी, मिठनपुरा-बेला पर बाढ़ का खतरा दिन-रात का फर्क, हजारों कर रहे रतजगा

मुजफ्फरपुर: बांध नजर आ रही मुजफ्फरपुर-पूसा सड़क पर बुधवार को पानी बहने लगा. मुशहरी बजार व नरौली से दरधा तक सड़क पर पानी बह रहा था. इसके अलावा रास्ते मेंजितने पुल-पुिलया हैं, उनसे भी पानी सड़क के पार जा रहा है. इससे पहले मंगलवार की रात मुशहरी में एक जगह पर सड़क से पानी बहना […]

मुजफ्फरपुर: बांध नजर आ रही मुजफ्फरपुर-पूसा सड़क पर बुधवार को पानी बहने लगा. मुशहरी बजार व नरौली से दरधा तक सड़क पर पानी बह रहा था. इसके अलावा रास्ते मेंजितने पुल-पुिलया हैं, उनसे भी पानी सड़क के पार जा रहा है. इससे पहले मंगलवार की रात मुशहरी में एक जगह पर सड़क से पानी बहना शुरू हुआ था, लेिकन बुधवार की रात मुशहरी में कम से कम पांच जगहों से पानी तेजी से सड़क के पार जा रहा था. इससे लगभग चार किलोमीटर दूर नरौली में पानी पूसा रोड पार कर गया था. यहां पर वाहनों का परिचालन बंद हो गया था. गांव के लोग सड़क पर रतजगा कर रहे थे.
ग्रामीणों का कहना था किे स्थिति भयावह होती जा रही है. हमारे घर डूब चुके हैं. हम लोगों की स्थिति लगातार बिगड़ रही है. खेती नष्ट हो गयी है. अब क्या करेंगे, यह समझ में नहीं आ रहा है. इससे पहले बुधवार को न में एक बजे तक इस सड़क पर पानी नहीं था, लेिकन ददे शाम होते-होते पानी सड़क को पार कर गया और लगभग डेढ़ फीट पानी सड़क से बह रहा था. दिन में ही नरौली गांव के लोग तिरहुत नहर के बांध पर चले गये थे. इन लोगों ने यहीं पर शरण ले रखी है.
मनिका हरिकेश के पास भी पानी सड़क को पार करने की दिशा में बढ़ रहा था. यहां पर गांव के कुछ युवक पिकअप पर मिट्टी भरे बोरे लेकर पहुंचे. इन लोगों के मन में प्रशासन के प्रति आक्रोश था. इनका कहना था किगांव के मुिखया से लेकर प्रशासन तक कुछ नहीं सुन रहे हैं. हम लोग अपने घर को बचाने में लगे हैं, जितना हो सकेगा करेंगे और अगर इसके बाद भी पानी सड़क के पार गया, तो उसमें हम क्या करेंगे. यह तो प्राकृतिक आपदा है.
पूसा रोड से पानी पार करने से बेला व मिठनपुरा इलाके में तेजी से बाढ़ का पानी भर सकता है. अगर इन इलाकों में पानी आता है, तो शहर के कई अन्य मोहल्लों पर खतरा हो जायेगा. वहीं, रामबाग का इलाका पूरी तरह से बाढ़ के पानी से घिर चुका है. अब पानी वार्ड 46 में भर रहा है. इसके बाद पानी का रुख वार्ड 41 के मोहल्लों की ओर होगा.
उत्तरबिहार में डूबने से 24 की गयी जान
मुजफ्फरपुर 8
पूर्वी चंपारण 6
दरभंगा 4
सीतामढ़ी 3
समस्तीपुर 3

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें