मुजफ्फरपुर के मालीघाट के डीएवी स्कूल में घुसा पानी

मुजफ्फरपुर : रजवाड़ा बांध टूटने के तीसरे दिन मंगलवार को बाढ़ का पानी शहर के पूर्वी क्षेत्र से कई गांवों को घेरते हुए शहर की ओर तेजी से बढ़ता रहा. शाम को डीएवी स्कूल, मालीघाट परिसर में पानी भर गया था, जबकि उसकी बगल में स्थित सराय सर सैयद कॉलोनी में भी करीब डेढ़ सौ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 23, 2017 4:20 AM

मुजफ्फरपुर : रजवाड़ा बांध टूटने के तीसरे दिन मंगलवार को बाढ़ का पानी शहर के पूर्वी क्षेत्र से कई गांवों को घेरते हुए शहर की ओर तेजी से बढ़ता रहा. शाम को डीएवी स्कूल, मालीघाट परिसर में पानी भर गया था, जबकि उसकी बगल में स्थित सराय सर सैयद कॉलोनी में भी करीब डेढ़ सौ परिवारों का रास्ता बंद हो चुका था. बीएमपी 6 के पास नाले का बहाव तेजी से उल्टी दिशा में होने के चलते रामबाग चौरी

मुजफ्फरपुर के मालीघाट
व शास्त्रीनगर की तरफ पानी बढ़ने लगा. इन मोहल्लों में भी देर शाम तक बेचैनी बढ़ गयी थी. शाम तक पूसा रोड से सटे शिवहर कोठी कॉलोनी व श्रीरामनगर कॉलोनी में भी दर्जनभर घरों में पानी घुस चुका था. वहीं बड़ी कोठिया व कन्हौली के सैकड़ों परिवार सुबह में ही घर छोड़ कर निकल चुके थे. दोपहर तक सड़क के ऊपर से पानी की तेज धार बह रही थी. उधर, नरौली तक पानी लबालब भरा है. लोग घर छोड़कर बाहर निकल रहे हैं. दूसरी तरफ शहर के उत्तरी छोर मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी रोड में झपहां के पास पानी का दबाव काफी बढ़ गया है़
सीआरपीएफ कैंप के पश्चिमी कैंप में पानी घुस गया है़ तिरहुत शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय बाढ़ में डूबा हुआ है़ छात्रावास को खाली कर दिया गया है़ महाविद्यालय में चल रहे एसआइएस के ट्रेनिंग कैंप में भी पानी घुस गया है़ बैरक को खाली करा लिया गया है़ झपहां चौक से पानी पूर्वी हिस्से में छोटी पुलिया से तेजी से पानी गिर रहा है़ यह पानी सड़क के पूर्वी हिस्से में फैल सकते हैं. इससे कम ही दूरी पर मेडिकल कॉलेज व एसएसबी का कैंप है़
बाढ़ राहत को लेकर दो गुटों में झड़प, डेढ़ दर्जन जख्मी, फायरिंग
बैरगनिया . बाढ़ राहत वितरण में वर्चस्व को लेकर थाना क्षेत्र के नंदवारा व मसहा आलम गांव के बीच मंगलवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस दौरान दोनों गुटों ने फायरिंग भी की. हालांकि फायरिंग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन मारपीट में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद इलाका रणक्षेत्र में बदला रहा. इस दौरान मौके पर पहुंचे बैरगनिया थाने के दारोगा गुप्ता प्रसाद सिंह
बाढ़ राहत को
आधा दर्जन पुलिस जवानों को भी आक्रोशितों ने पीट दिया. बाद में मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुजीत कुमार व सुप्पी ओपी प्रभारी परवीन कुमार प्रभाकर ने सशस्त्र बल के साथ जैसे-तैसे स्थिति संभाली. घटना में जख्मी नंदवारा निवासी जीतन साह, दीपू साह, उमाकांत दास, लंगर दास, मसहा आलम निवासी राजेंद्र राय व बुनीलाल राय समेत करीब डेढ़ दर्जन लोगों को स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि दोनों गुट के घायलों का बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. कहा की कानून को अपने हाथ में लेनेवालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
घटना के बाद दोनों गांव के लोगों के बीच टकराव व तनाव बना हुआ है. बताया गया है कि नंदवारा के ग्रामीणों के अनुसार मसहा आलम के ग्रामीणों द्वारा राहत का बहाना बना कर पिछले एक सप्ताह से मुखिया पति श्रवण कुमार व उसके समर्थकों के साथ मारपीट व गाली गलौज की जा रही थी. मंगलवार को भी नंदवारा चौक पर भी मुखिया समर्थकों के साथ मारपीट की गयी. बीच-बचाव करने गये लोगों को भी पीटा गया. उसके बाद नंदवारा के आक्रोशित लोगों ने लाठी डंडे व परंपरागत हथियार से लैश होकर मुखिया
समर्थकों की पिटाई करनेवालों की तलाश करने लगे. मसहा आलम के ग्रामीण भी लाठी-डंडा लेकर सड़क पर उतर गये और प्रतिकार करने लगे. दोनों तरफ से घंटों रोड़ेबाजी भी हुई. ढाई घंटे तक नंदवारा चौक रणभूमि में बदला रहा. बैरगनिया-सीतामढ़ी मुख्य पथ में नंदवारा के पास दो गांव के लोगों के बीच हो रहे भिड़ंत को देखर गुजर रहे लोग भी बदहवास होकर इधर उधर भागने लगे. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बैरगनिया थाना के अवर निरीक्षक गुप्ता प्रसाद सिंह व पुलिस जवानों पर भी आक्रोशितों ने हमला कर दिया, जिससे दारोगा व आधा दर्जन जवानों को भी चोटें आयीं.
बाद में बैरगनिया थानाध्यक्ष सुजीत कुमार व सुप्पी ओपी प्रभारी प्रवीण प्रभाकर करीब दो दर्जन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. उधर, मसहा आलम के लोगों का कहना हैं कि मुखिया द्वारा मसहा आलम के इलाके के बाढ़पीड़ितों की सुधि नहीं ली जा रही है. पूछे जाने पर मुखिया पति श्रवण कुमार आक्रोशित हो गये और अपने समर्थकों के साथ मिल कर मसहा आलम के लोगों के साथ मारपीट की. इसके बाद गांव के लोग उग्र हो गये. दो गांवों के बीच हुई भिड़ंत में ग्रामीणों द्वारा दो राउंड फायरिंग किये जाने का मामला भी सामने आया है.
26 को पीएम करेंगे हवाई सर्वेक्षण
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए 26 अगस्त को बिहार आयेंगे. यह जानकारी उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर दी. मालूम हो कि सोमवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. इसी बैठक में सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री से राज्य के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण का अनुरोध किया था.

Next Article

Exit mobile version