14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांध में रिसाव की सूचना पर पहुंचे डीएम व एसएसपी

मोतीपुर : बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध से झिंगहा में रिसाव की सूचना पर डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी विवेक कुमार शनिवार को बरियायारपुर पश्चिमी पंचायत पहुंचे. प्रभावित इलाके का सघन दौरा किया. स्थिति देख डीएम ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजनको फटकार लगायी. रिसाव को रोकने, कटाव स्थल की मरम्मत, स्लुइस […]

मोतीपुर : बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध से झिंगहा में रिसाव की सूचना पर डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी विवेक कुमार शनिवार को बरियायारपुर पश्चिमी पंचायत पहुंचे. प्रभावित इलाके का सघन दौरा किया. स्थिति देख डीएम ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजनको फटकार लगायी. रिसाव को रोकने, कटाव स्थल की मरम्मत, स्लुइस गेट के समीप चार सौ मीटर में बैरिकेडिंग सहित नकटा व मठिया में हो रहे ओवर फ्लो को रोकने की दिशा में तेजी से कार्य का निर्देश दिया. इसके बाद बघमारा में उफन रही नदी का जायजा लिया.

वहां तैनात अधिकारी से बात की. मालूम हो कि शनिवार को बाढ़ का पानी नकटा, झिंगहा के ऊपरी इलाके, मठिया, बरियायारपुर रूदल, परसौनिया के शेष इलाकों में भी पहुच गया. आशंका है कि देर रात तक पानी नकटा हाइस्कूल को पार कर कलकलिया चवर तक पहुंच जायेगा. सुबह में पहाड़चक स्थित स्लुइस गेट के समीप रिसाव की सूचना मुखिया उमा देवी ने डीएम क दी. तब एसडीओ रंजीता पहुंची. इसके बाद डीएम व एसएसपी भी पहुंचे. मौके पर बाढ़ नियंत्रण विभाग के एसइ नलिनी रंजन प्रसाद, बाढ़ सतर्कता बल के अध्यक्ष किशोर कुमार, प्रमुख पूनम गुप्ता, बीडीओ राहुल राज, सीओ शिवाजी सिंह, जदयू नेता रवि चौधरी, बबलू गुप्ता, मुखिया पति वीरेंद्र सहनी, इंस्पेक्टर अनिल यादव, लालबाबू भगत आदि थे. बरियारपुर उत्तरी के तीन गांव, पूर्वी के परसौनिया गांव सहित बरियापुर पश्चिमी पंचायत की बड़ी आबादी बाढ़ के पानी में फंस गयी है. बाढ़ की विभीषका का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चार-पांच दिनों से लोग अपने घरों से निकल नहीं पा रहे हैं. लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं. भूखे-प्यासे इन लोगों की आंखें मदद की बाट जोह रही है. हर तरफ पानी ही पानी है. शनिवार को विधायक नंद कुमार राय ने चक्की जमालाबाद, गेहूंआचक, रासुलागंज, मोर आदि गांवों का दौरा कर प्रशासनिक सहायता की जानकारी ली. लोगों ने बताया कि अब तक उन्हें राहत के नाम पर मात्र चूड़ा-चीनी मिली है.

सिर ढंकने को तिरपाल तक नहीं
महिला ने रोका प्रशासन का काफिला
मोतीपुर : नकटा गांव में जायजा लेने पहुंचे डीएम व एसएसपी के काफिले को एक महिला मोनाली कुंवर ने घेर लिया. वह रास्ते पर ही खाट बिछाकर बैठ गयी. उसका कहना था कि राहत के नाम पर प्रशासन खानापूरी कर रहा है. थानाध्यक्ष एके यादव, जदयू नेता रवि चौधरी, बबलू गुप्ता आदि ने उसे समझा कर किनारे किया. तब काफिला रवाना हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें