21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के आभूषण खरीदने वाले कारोबारी रडार पर

गिरफ्तार चोरों ने पूछताछ में किया है खुलासा चोरों के खुलासे का पुलिस कर रही है सत्यापन चोरी के आभूषण खरीदनेवाले कई सर्राफा व्यवसायी जा चुके हैं जेल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बनायी रणनीति सात माह में चार करोड़ से अधिक का सामान गायब कर चुके हैं चोर मुजफ्फरपुर […]

गिरफ्तार चोरों ने पूछताछ में किया है खुलासा

चोरों के खुलासे का पुलिस कर रही है सत्यापन
चोरी के आभूषण खरीदनेवाले कई सर्राफा व्यवसायी जा चुके हैं जेल
चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बनायी रणनीति
सात माह में चार करोड़ से अधिक का सामान गायब कर चुके हैं चोर
मुजफ्फरपुर : शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अब चिह्नित चोरों के साथ ही चोरी के आभूषण खरीदनेवाले सर्राफा व्यवसायियों की गिरफ्तारी की भी रणनीति बनायी है. इसके लिए चोरी का आभूषण खरीदनेवाले सर्राफा व्यवसायियों की गतिविधि की जांच शुरू कर दी गयी है. घटनास्थल या चोरी के सामान के साथ धराये चोरों ने माल खरीदनेवाले कई सर्राफा व इलेक्ट्राॅनिक दुकानदारों के नामों का खुलासा किया था.
शहर के एक दर्जन सर्राफा व्यवसायी रडार पर : चोरी के आभूषण, मोबाइल के साथ अन्य इलेक्ट्राॅनिक सामान खरीदनेवाले करीब एक दर्जन व्यवसायियों की गतिविधि की जांच पुलिस टीम कर रही है. इन व्यवसायियों के नामों का खुलासा हाल में पकड़े गये चोर गिरोह के सरगना ने पुलिस के समक्ष किया था. पक्की सराय, बनारस बैंक चौक, भगवानपुर चौक, चतुर्भुज स्थान चौक सहित कई जगहों के व्यवसायियों की कारगुजारियों का सत्यापन पुलिस कर रही है.
कई शातिर चोरों ने किया था खुलासा : 6 नवंबर 2016 को सिकंदरपुर स्थित अवधेश कुमार के घर में चोरी करते पानीकल चौक का सरफराज उर्फ गुड्डू मौके से पकड़ा गया था. पूछताछ में जुलाई 2016 में अहियापुर के सर सैयद कॉलोनी निवासी अदनाम युसूफ के घर से चोरी किये गये आभूषण को पक्की सराय के संतोष कुमार व इलेक्ट्रॉनिक सामान सन्नी नामक एक व्यवसायी के यहां बेचने की बात बतायी थी. साथ ही दीपनगर स्थित दुकान से चोरी किये गये आभूषण को उसके सहयोग से ठिकाने लगाने का खुलासा किया था. मिठनपुरा पुलिस के हाथ लगे कुणाल, सदर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर गिरोह सरगना मुंहचिरवा,
रेल पुलिस की छापेमारी में गिरफ्तार विजय महतो, नगर थाने के बनारस बैंक चौक से गिरफ्तार मो. रिजवान व गुड्डू ने भी अपने-अपने गिराेह में शामिल चोरों ने साथ चोरी के सामान खरीदनेवाले सर्राफा और इलेक्ट्रॉनिक सामानों के खरीदार के नामों का खुलासा किया है.
सात माह में 172 घरों से चार करोड़ से अधिक की चोरी
इस वर्ष 2017 में सात माह के अंदर चोरी की कुल 172 घटनाएं घटित हुई हैं. जनवरी माह में 22, फरवरी में 23, मार्च में 18, अप्रैल में 23, मई में 21 व जून में 29 और जुलाई में 36 घर व दुकान के ताले तोड़ चोरों ने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इनमें से एक भी मामले का उद‍्भेदन पुलिस नहीं कर पायी है.
इन घरों व दुकानों में हुई चोरी के मामले में दर्ज प्राथमिकी में चोरी गये सामानों का अनुमानित मूल्य कुल चार करोड़, 20 लाख, 23 हजार रुपये है. जनवरी में 59.10 लाख, फरवरी में 36.79 लाख, मार्च में 26.65 लाख, अप्रैल में 60 लाख, मई में 78.82 लाख, जून में 88.37 लाख और जुलाई में 70 लाख, 49 हजार की संपत्ति चोरी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें