17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहियापुर में घर का ताला काट 12 लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर: अहियापुर के अयाची ग्राम में बंद घर का ताला काट कर 12 लाख की संपत्ति चोरी कर ली गयी. सूचना पर पहुंचे गृहस्वामी वीरेंद्र कुमार ठाकुर ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि जुलाई में वह अपने पुत्र से मिलने दिल्ली चले गये थे. रात्रि में घर की देखभाल के लिए […]

मुजफ्फरपुर: अहियापुर के अयाची ग्राम में बंद घर का ताला काट कर 12 लाख की संपत्ति चोरी कर ली गयी. सूचना पर पहुंचे गृहस्वामी वीरेंद्र कुमार ठाकुर ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने बताया कि जुलाई में वह अपने पुत्र से मिलने दिल्ली चले गये थे. रात्रि में घर की देखभाल के लिए अजय गिरि को रखा था. 13 अगस्त की सुबह में घर में चोरी हाेने की सूचना अजय ने दी. 15 अगस्त को वापस घर पहुंचा. देखा कि आलमारी का लॉकर तोड़ कर सोने के जेवर तीन सौ ग्राम, चांदी 25 सौ ग्राम, नकद 24 हजार, कीमती घड़ी चार पीस, एक कैमरा समेत करीब 12 लाख रुपये की संपत्ति चोरी हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
बथना के सरकारी स्कूल में चोरी
बथना सरकारी स्कूल के प्राचार्य मिथलेश किशोरी ने थाने में स्कूल में चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि स्कूल पहुंचने पर देखा कि स्कूल के लॉकर का ताला टूटा था. छानबीन की तो पता चला कि स्कूल के शिक्षा समिति के कार्यवाही पुस्तिका, मरम्मत व रखरखाव पुस्तिका, भंडार पंजी, मध्याह्न भेजन, छात्रवृति व पोशाक, रोकड़ पंजी, भुगतान पंजी, कॉर्क पांच पीस, खाना बनाने का बर्तन व चावल चार क्विंटल गायब था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें