10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उफनायी बागमती, तीन जगह खतरे के निशान से ऊपर पानी

जल संसाधन विभाग ने जारी किया अलर्ट तटबंधों की सुरक्षा का निर्देश मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार की नदियों से जुड़े नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्रों में हो रही बारिश से उत्तर बिहार की नदियों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. इस कारण बागमती, बूढ़ी गंडक, अधवारा समूह व लालबेगिया नदी के कई जगह […]

जल संसाधन विभाग ने जारी किया अलर्ट तटबंधों की सुरक्षा

का निर्देश
मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार की नदियों से जुड़े नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्रों में हो रही बारिश से उत्तर बिहार की नदियों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. इस कारण बागमती, बूढ़ी गंडक, अधवारा समूह व लालबेगिया नदी के कई जगह खतरे के निशान को पार कर गया. कई स्थान पर खतरे के निशान के करीब पानी बह रहा है. जल संसाधन की ओर से उत्तर बिहार के जिलाें में 12 व 13 अगस्त को भारी बारिश की भविष्यवाणी की गयी है. मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, दरभंगा में कई स्थानों पर 50 से 236 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है. इससे नदियां और बेकाबू हो सकती हैं.
नेपाल में कई स्थानों पर हो रही बारिश . वहीं, शुक्रवार को नेपाल के पोखरा में 10.6, अरुघट में 12.24, नारायणघाट में 17.28, भरतपुर में 16.61 मिलीमीटर बारिश हुई है. इससे गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि हो रही है.
सिमरा में 38.09 एमएम बारिश हुई. इसका असर बूढ़ी गंडक नदी पर पड़ रहा है. तीन स्थानों पर पानी बढ़ रहा है. नेपाल की राजधानी काठमांडू में 14.76, गरूड़ा में 34.74, करमैया में 33.53,नागरकोट में 18.26 एमएम बारिश हुई. उफनायी बागमती, तीन
इससे बागमती व अधवारा समूह की नदियों में पानी बढ़ रहा है.
बागमती खतरे का निशान जल स्तर स्थिति
ढेंग 70.10 70.82 वृद्धि
सोनाखान 68.80 69.30 स्थिर
डुब्बाधार 61.28 61.95 वृद्धि
चंदौली 59.06 58.70 वृद्धि
बेनीबाद 48.68 47.90 वृद्धि
हायाघाट 45.72 42.16 स्थिर
बूढ़ी गंडक खतरे का निशान जल स्तर स्थिति
सिकंदरपुर 52.53 50.15 गिरावट
समस्तीपुर रेल पुल 45.73 43.60 स्थित
रोसड़ा रेल पुल 42.63 41.03 वृद्धि
खगड़िया रेल पुल 36.58 35.79 वृद्धि
अधवारा समूह खतरे का निशान जल स्तर स्थिति
सोनबरसा 81.85 81.00 वृद्धि
सुंदरपुर 61.70 59.45 वृद्धि
पुपरी 55.79 52.35 वृद्धि
लालबेगिया खतरे का निशान जल स्तर
गोवाबड़ी 71.15 71.45 वृद्धि
जिले व वर्षापात (एमएम में)
मुजफ्फरपुर 42.4
पूर्वी चंपारण 21.5
पश्चिमी चंपारण 13.9
सीतामढ़ी 40.9
शिवहर 27.2
वैशाली 61.2
दरभंगा 54.5
मधुबनी 80.3
समस्तीपुर 43.3

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें