वहीं, अहियापुर के दादर कोल्हुआ निवासी ललन सहनी 4 अगस्त को इलाज कराने पीजीआइ (लखनऊ) चले गये थे. 7 अगस्त को उनकी बहन उर्मिला देवी उन्हें राखी बांधने पहुंची तो घर का टूटा ताला देख उन्हें मोबाइल पर चोरी हो जाने की सूचना दी. साथ ही सिकंदरपुर स्थित अपने एक संबंधी नरेश कुमार सहनी को भी इस बात की जानकारी दी. नरेश सहनी ने बताया कि चोर घर के सभी कमरों का ताला काट यहां से करीब 3 लाख का सामान ले गये है. चोरों के करतूत की वीडियो सीसीटीवी में कैद है. सीसीटीवी में कैद फुटेज के अनुसार चोर रात के दो बजे घर में घुसे थे. पुलिस सीसीटीवी में कैद चोरों के फोटो का सत्यापन और उनके गिरफ्तारी में जुट गयी है.
Advertisement
सदर थाना अौर ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र की घटना, थाने में मामला दर्ज, चार घरों का टूटा ताला 8 लाख की संपत्ति चोरी
मुजफ्फरपुर : शहर में लगातार हो रही चोरी की घटना से लोग दहशत में हैं. घर से निकलते ही चोर बंद घरों को निशाना बना रहें हैं. जिले के सदर,अहियापुर व ब्रह्मपुरा थाना के चार घरों का ताला तोड़ चोर वहां से नगदी सहित 8 लाख की संपत्ति गायब कर दिया है. सभी मामलों में […]
मुजफ्फरपुर : शहर में लगातार हो रही चोरी की घटना से लोग दहशत में हैं. घर से निकलते ही चोर बंद घरों को निशाना बना रहें हैं. जिले के सदर,अहियापुर व ब्रह्मपुरा थाना के चार घरों का ताला तोड़ चोर वहां से नगदी सहित 8 लाख की संपत्ति गायब कर दिया है. सभी मामलों में संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अहियापुर के दादर कोल्हुआ में ललन सहनी के घर में हुई चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
मकान मालिक व किरायेदार के घर से चार लाख की चोरी : सदर थाना के अतरदह आनंद नगर स्थित मथुरा राम व उनके किरायेदार के घर का ताला तोड़ चोर वहां से नकदी सहित चार लाख से भी अधिक की संपत्ति गायब कर दी. मकान मालिक मथुरा राम और किरायेदार जयनारायण राम 6 अगस्त की रात्रि 8 बजे अपने-अपने मूल गांव सकरा के चौसिमा चले गये थे. इसी बीच घर का ताला काट मथुरा राम के घर से नकदी सहित एक लाख के सामान और जयनारायण राम के घर से नकदी 6 हजार सहित 3 लाख के सामान की चोरी कर ली. सदर थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दाउदपुर कोठी मुहल्ले में एक लाख की चोरी
ब्रह्मपुरा थाना के दाउदपुर कोठी मुहल्ला निवासी मनोज कुमार के घर का ताला काट चाेरों ने करीब एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली है. बुधवार की सुबह उन्हें घर में चोरी हो जाने की सूचना मिली. निरीक्षण करने पर घर में रखा गैस सिलिंडर,सोने का चेन,टॉप्स,कीमती कपड़ा सहित एक लाख से अधिक का सामान गायब पाया. मनोज कुमार ने इस घटना की लिखित सूचना ब्रह्मपुरा पुलिस को दी है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में लग गयी है.
सकरा की दो दुकानों से 50 हजार की संपत्ति चोरी
सकरा. सुजावलपुर चौक स्थित मोबाइल व किराना दुकान से अज्ञात चोरों ने मंगलवार की रात नगद समेत 50 हजार रुपये की संपत्ति चोरी हो गयी. इस संबंध में मोबाइल दुकानदार मो मनौवर व किराना दुकानदार विशाल कुमार ने बुधवार की शाम सकरा थानाध्यक्ष को प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. मोबाइल दुकान का ताला काट कर नगद लैपटॉप व मोबाइल चार्जर सहित 25 हजार रुपये की संपत्ति गायब है. वहीं किराना दुकान की एस्वेट्स तोड़ कर पांच हजार रुपये नगद समेत 25 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement