10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरूराज में बवाल थाने पर हमला

मोतीपुर: एक यात्रा को लेकर हुई टिप्पणी पर शुरू हुए विवाद के कारण मंगलवार की शाम बरूराज थाना परिसर रणक्षेत्र में बदल गया. गुस्साये लोगों ने थाने का हाजत उखाड़ लिया. चहारदीवारी तोड़ दी. थाने के बाहर आगजनी की. सूचना पाकर आठ थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोगों ने उन पर भी हमला […]

मोतीपुर: एक यात्रा को लेकर हुई टिप्पणी पर शुरू हुए विवाद के कारण मंगलवार की शाम बरूराज थाना परिसर रणक्षेत्र में बदल गया. गुस्साये लोगों ने थाने का हाजत उखाड़ लिया. चहारदीवारी तोड़ दी. थाने के बाहर आगजनी की. सूचना पाकर आठ थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोगों ने उन पर भी हमला कर दिया. मोतीपुर थाने की गाड़ी को घेर कर तोड़फोड़ की. गाड़ी पर बैठे जमादार अनिल कुमार सिंह के साथ भी लोगों ने मारपीट की. वे जैसे-तैसे वहां से भागने में सफल रहे.
पुलिस की गाड़ी पर हमले की सूचना के बाद जिला मुख्यालय से दो सौ की संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया. पुलिस के जवान आते ही प्रदर्शनकारियों पर हमला शुरू कर दिया. विरोध में लोगों ने भी उन पर ईंट-पत्थर बरसाये.
इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आयीं. इस बीच एसडीओ पश्चिमी रंजीता, पश्चिमी डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों से वार्ता करने की कोशिश भी की,लेकिन विवाद नहीं थमा. रात्रि करीब साढ़े नौ बजे स्थानीय विधायक नंद कुमार राय, भाजपा नेता अरुण कुमार सिंह, बरूराज पूर्वी के मुखिया अवध पटेल व बरूराज पश्चिमी के मुखिया गोपाल साह की पहल पर ग्रामीण वार्ता के लिए तैयार हुए. देर रात तक वार्ता का क्रम जारी रहा. फिलहाल झड़प बंद हो चुकी है. लेकिन, स्थिति तनावपूर्ण है. एसडीओ पश्चिमी, डीएसपी पश्चिमी सहित अन्य अधिकारी खबर लिखे जाने तक थाने पर ही कैंप कर रहे थे.
कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया था. वरीय अधिकारियों को मौके पर भेजा गया था. बातचीत कर मामला सुलझा लिया गया है. तनाव जैसी कोई स्थिति नहीं है.
धर्मेंद्र सिंह, डीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें