मुजफ्फरपुर/औरंगाबाद : बिहार के मुजफ्फरपुरमें मतलुपुर पंचायत के बखरदौरा गांव में शुक्रवार देर रात दो महिला व एक लड़की की चोटी कटने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि रात में जब वे लोग गहरी नींद में सो रही थी, तभी किसी ने बाल काट लिया. सुबह नींद खुलने पर सिरहाने बाल बिखरे हुए थे. शोभित सहनी की पीड़ित पत्नी विलासो देवी ने शनिवार को बताया कि वह शुक्रवार की रात में घर में सोई हुई थी. करीब दो बजे रात में उठी, तो देखा कि कुछ कटा हुआ है.
वहीं ललिता देवी ने बताया कि करीब दो बजे रात में उसकी पतोहू पूनम देवी ने शोर मचाया कि किसी ने उसका बाल काट दिया है. इसी बीच पड़ोसी सोगारथ सहनी हल्ला करने लगे कि किसी ने उसकी बेटी मीना का बाल काट दिया है. बस फिर क्या था देखते ही देखते यह बात पूरे टोले में फैल गयी. दहशत के कारण लोग रात भर नहीं सोये. ग्रामीण विकास, सुमनजीत, विजय, राहुल, मुकेश, विश्वकर्मा, रवि राजा आदि ने बताया कि आज से हम लोग रतजगा करेंगे. हत्था ओपीध्यक्ष पीके समर्थ ने अफवाहों से बचने की हिदायत दी है.
औराई में दहशत का माहौल
औराई: अतरार पंचायत के अतरार गांव में महिला शिव देवी की चोटी काटने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. शनिवार को दूर-दराज से पीड़ित महिला को देखने के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहा. वहीं घटना को लेकर अतरार गांव समेत पूरे क्षेत्र में दिन भर अफवाहों का बाजार गरम रहा. ग्रामीण कपलेशवर दास, अर्जुन राम, राजू कुमार ने बताया कि हमलोग दहशत के मारे रतजगा कर रहे हैं.थाना प्रभारी अमरेंद्र ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.
औरंगाबाद में भी बच्ची की चोटी काटने की बात आई सामने
औरंगाबाद : देश और दुनिया मे महिलाओं की चोटियों को काटे जाने की खबर ने लोगों को हैरत में डाल रखा है और देश के कई हिस्सों में अदृश्य हजाम को ढूढने के लिए लोग पहरा तक देने लगे हैं. इसी बीच औरंगाबाद के शहरी इलाके से एक खबर आई कि अनुग्रह नगर मुहल्ले के निवासी प्रमोद सिंह की सात वर्षीय नतिनी आयुषी के बाल की एक लट किसी ने काट ली और इसका पता तब चला जब वह सोकर उठी. परिजनों ने उसके बिस्तर पर बाल का गुच्छा दिखा. परिजन परेशान हो गए और इसकी सूचना अन्य लोगों को दी. जिसने भी सुना आश्चर्य व्यक्त किया.
श्री सिंह ने बताया कि उनकी नतिनी रात में सोई और सुबह जब जगी तो उसका बाल कटा हुआ मिला. उन्होंने अपने घर मे लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल डाला लेकिन कही कोई अदृश्य शक्ति नजर नही आई. परिजन परेशान है. आस पास के लोग किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत है. देखना यह है कि स्थानीय पुलिस इसे किस नजरिये से देख रही है. श्री सिंह द्वारा पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी है.पुलिसमामले की जांच में जुटी है.
बगहा मे भी कटी महिला की चोटी
बगहा : देश में अलग-अलग जगहों पर चोटी कटने की घटना के बीच शनिवार की रात्रि बगहा के रामपुर में भी एक महिला की चोटी कट गयी. इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. मिली जानकारी के अनुसार लौकरिआ थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी कलाम अंसारी के बड़े पुत्र नौशाद अली की पत्नी ने बताया की वह रात मे खाना बना रही थी. रात के लगभग 9 बजे उसे गर्मी महसूस हुई थी तो वह घर से बाहर निकल करहैंडपंप पर मुंह धोने के लिये गयी. मुंह धोने के बाद जब उसने अपना बाल ठीक करने का प्रयास किया तो पाया की उसकी चोटी कटी हुई है.
इसके बाद वह चिल्ला कर घर में भागी और गिर कर बेहोश हो गयी. रात में परिजन उसे नया गांव के मस्जिद के पास मौलाना के पास लेकर गये. रात के लगभग 12 बजे लौकरिआ पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. कटी हुई चोटी चूल्हे के पास से बरामद हो गयी है. पीड़ित पक्ष ने किसी से दुश्मनी से इनकार किया है.
समस्तीपुर में भी एक महिला की बाल कट जाने का मामला
वारिसनगर(समस्तीपुर) : ……और शनै-शनै चोटी कटवा ने अपनी पांव वारिसनगर की धरती पर भी पसारनीशुरू कर दी! मामला आया है प्रखंड स्थित धनहर गांव के पासवान टोल वार्ड संख्या 6 के कलपु पासवान के घर की. श्री पासवान जो पेशे से डीलर हैं वो बताते हैं कि उनकी पुत्रवधु मंजु देवी रात्रि के करीब एक बजे शोर मचाई तो परिवार के सभी लोग दौड़ कर उनके कमरे के पास पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था. इसी बीच उनके पुत्र अजय भरत कुमार ने अंदर से दरवाजा खोला तो देखा गया की उनकी बहू बेहोश पड़ी है व उनके मुंह से लाड़ बह रहा है. तो वो दौड़कर बगल के एक ओझा को बुलाकर लाये व झाड़-फूख कराये. इसी बीच उनके बहू को होश आया तो वो घटना की पूरी जानकारी परिजनों को दी.
इस संबंध में पीड़िता मंजु ने प्रभात खबर को बताया की वो अपने कमरे को अंदर से बंद कर सोने गयी थी. वहीं उनके पति कमरे में ही सोये हुये थे. रात्रि करीब एक बजे के आस-पास वो अपने बच्चे को दवा पिलाकर विछावन पर लेटने गयी. इसी बीच एक रबर व सांप जैसा हाथ उनके सर से सटा व उनके बाल कटने जैसा आभास हुआ. इसी बीच वो उस हाथ को पकड़ ली जो बर्फ की तरह काफी ठंढा व मुलायम था. पीड़िता ने बताया की उस हाथ के साथ वो छीना-झपटी की तो उनके कटे हुए बाल उनके हाथ में तो आ गयी परंतु कथित हाथ गायब हो गया. इसी बीच वो वेहोश हो गयी.
खबर सुनते ही घर पर लोगों का हुजूम दौड़ पड़ा
और सुबह होते ही जैसे-जैसे खबर फैलती गई वैसे-वैसे लोग उनके घर की तरफ मन में व्याकुलता व उत्सुकता लिये दौड़ पड़ा. खासकर महिलाएं जो कई दिनों से अन्य जगहों की ऐसी खबर तो सुनती आ रही थी पर कभी देखी नही थी उन्हें डर भी लग रहा था. देखकर सभी यही कहते दिखी की बाप रे अब त अपनों आर के जाईग क रहे परतई. वहीं गांव के कुछ बुद्धिजीवी लोग आपस में बात करते दिखे की खबरों में एलियन की जो कहानी व तस्वीर आती है उस तस्वीर में एलियन के सर पर बाल नही होता. वो सभी आपस में कहते दिखे की शायद एलियन हीं न तो कहीं बाल काट रहा है.

