Advertisement
17 बीएड कॉलेजों में एडमिशन जल्द
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि की ओर आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल छात्रों को 33 कॉलेजों के अलावा 17 अन्य कॉलेजों के विकल्प मिल सकेंगे. इसके लिए विवि प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. एक से दो दिनों के अंदर प्रशासन इस पर फैसला ले लेगा. इस निर्णय के बाद से विवि में बीएड […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि की ओर आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल छात्रों को 33 कॉलेजों के अलावा 17 अन्य कॉलेजों के विकल्प मिल सकेंगे. इसके लिए विवि प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. एक से दो दिनों के अंदर प्रशासन इस पर फैसला ले लेगा. इस निर्णय के बाद से विवि में बीएड सीटों की संख्या 5000 हो जायेगी. मौजूदा समय में विवि 3300 सीट बीएड के लिए निर्धारित की गयी है. रजिस्ट्रार एके श्रीवास्तव ने बताया कि कॉलेजों को एफिलिएशन मिल चुका है. एक से दो दिनों पर एडमिशन पर भी फैसला हो जायेगा.
सीनेट में रखा गया था मामला :इन कॉलेजों के एफिलिएशन का मामला छह जुलाई को हुई सीनेट की बैठक में रखा गया था. सीनेट की बैठक में सीनेट सदस्यों ने सुप्रीम कोर्ट के नियमों का हवाला देकर एफिलिएशन का विराेध किया था. जिस पर वीसी ने लीगल ओपिनियन लेने के बाद एफिलिएशन देने का फैसला लिया था. मामले में वीसी ने लीगल ओपनियन के बाद विवि ने एक सप्ताह पूर्व ही एफिलिएशन देने का फैसला लिया है.
इन बीएड कॉलेजों को मिला है एफिलिएशन :सत्येंद्र किशन कॉलेज ऑफ एजुकेशन मनियारी सिलौत, शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज सुस्ता माधोपुर, शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज में सीट बढ़ाने, चाणक्या कॉलेज ऑफ एजुकेशन बेतिया, दी ऑक्सफोर्ड कॉलेज ऑफ एजुकेशन भगवानपुर वैशाली, हीरालाल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सुमेरा, वैशाली इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन टेक्नोलॉजी लालगंज, बुद्धा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज लालगंज, नारायण शर्मा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मोतिहारी, सुशांत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नुनफरा पीपर, भगवती कॉलेज ऑफ एजुकेशन हाजीपुर वैशाली, आरपीएस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज अहियापुर, नेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन सरैया, दशरथ प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स मुशहरी में सीटें बढ़ाने, माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनहौर मानीचौक, माता सीता कॉलेज ऑफ एजुकेशन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement