फैकल्टी मेंबर के रूप में आरडीएस कॉलेज के डॉ व्यास मिश्रा, संस्कृत के डॉ मनोज कुमार, एलएस कॉलेज फिजिक्स डिपार्टमेंट के डॉ सुरेंद्र कुमार राय को शामिल किया गया है. वही चार प्राचार्यों को भी कमेटी में जगह दी गई हैं. इनमें एमडीडीएम प्राचार्या डॉ ममता रानी, एलएस कॉलेज प्राचार्य डॉ उपेंद्र कुंवर, आरएन कॉलेज हाजीपुर के डॉ ओपी राय व एसएनएस काॅलेज मोतिहारी के डॉ मनोज कुमार है.
वहीं एनएसएस में बेतहर प्रदर्शन के आधार पर दो छात्राओं को इसमें शामिल किया गया है. इन छात्राओं में एमडीडीएम की शिखा व नीतीश्वर काॅलेज की आकांक्षा. प्रोग्राम ऑफिसर के तौर पर नीतीश्वर कॉलेज की रंजना कुमारी, एलएन कॉलेज की सुशीला गुप्ता को भी जगह दी गई हैं.
इनके अलावा सरकारी एनजीओ सहित प्रभात तारा की प्राधानाचार्या सिस्टर मैरी रावत, ग्रुप कैप्टन एनसीसी, एड्स कंट्रोल सोसायटी पटना के अनिल कुमार सिंह, निवेदिता शकील पटना, फाइनेंस ऑफिसर को शामिल किया गया है.