14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपित को मारने के लिए जीप काे घेरा किया पीछा

सरैया/पारू: पुलिस के लाख कोशिशों के बाद भी आक्रोशित लोग नहीं माने. पुलिस जीप में बैठे गिरफ्तार रंजीत साह को भी मारने पर आमादा हो गये. रामानुज का हश्र देखने के बाद पुलिस सतर्क हो गयी थी. इसी बीच जीप के चालक ने थानेदार नवीन कुमार को मोबाइल पर फोन कर लोगों द्वारा जीप को […]

सरैया/पारू: पुलिस के लाख कोशिशों के बाद भी आक्रोशित लोग नहीं माने. पुलिस जीप में बैठे गिरफ्तार रंजीत साह को भी मारने पर आमादा हो गये. रामानुज का हश्र देखने के बाद पुलिस सतर्क हो गयी थी. इसी बीच जीप के चालक ने थानेदार नवीन कुमार को मोबाइल पर फोन कर लोगों द्वारा जीप को घेरने की जानकारी दी. चालक के सूचना पर वहां पहुंचे थानेदार नवीन कुमार उसे लेकर वहां से चल दिये. लेकिन भनक लगते ही स्थानीय लोग करीब पचास से भी अधिक बाइक से पीछा करना शुरू कर दिया. लेकिन वे किसी तरह से उसके वहां से निकाल शहर के एक थाने में लाकर बंद कर दिया.
आक्रोशित लोगों ने पांच घंटे की सड़क जाम : इसके पहले रघुनाथपुर में रविवार को मारे गये उपमुखिया के पुत्र सह कोचिंग संचालक अनिल कुमार के परिजनों और ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह सरैया पुल के पास एनएच 102 रेवा रोड को जाम कर दिया था. आक्रोशित लोग मृतक के परिजन को मुआवजा देने व आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना के बाद सरैया, जैतपुर और पारू पुलिस पहुंची. भीड़ अनियंत्रित होते देख जिला से भी पुलिस बल बुलाया गया. मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का बहुत प्रयास किया, परंतु प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े थे. वहीं सूचना पर मौके पर सरैया बीडीओ मो. आसिफ और पारू बीडीओ रत्नेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. सभी ने मिलकर लोगों को समझने का प्रयास किया लेकिन लोग अभियुक्त की गिरफ्तारी और मुआवजे पर अड़े थे.
रामानुज के मारे जाने की सूचना पर शांत हुए लोग : इधर मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी आक्रोशितों को त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाने का प्रयास कर रहें थे. हालांकि उनके समझाने-बुझाने का लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा था. इसी बीच लगभग 10.30 बजे जैतपुर पुलिस रामानुज के मुठभेड़ में मारे जाने की सूचना आक्राेशितों को दी. साथ उसके साथ फरार होनेवाले अपराधी रंजीत के हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिये जाने की भी जानकारी दी. आरोपित के मारे जाने की सूचना मिलने के बाद लोग शांत हो गये. वहीं मौके पर पहुंचे पारु बीडीओ रत्नेश कुमार मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना मद से 20 हजार रुपये तथा कबीर अंत्येष्टि मद से तीन हजार रुपये की राशि दी. इसके बाद सुबह 7 बजे 12 तक चली सड़क जाम को 5 घंटे के बाद हटाकर यातायात बहाल किया गया. शव को पारु पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज :सोमवार को मृतक के पिता उपमुखिया इनरदेव महतो ने सरैया थाना के मुजा मालिकाना गांव निवासी अनुज कुमार सिंह समेत दो अज्ञात के खिलाफ पारू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सोमवार को शव पोस्टमार्टम के बाद गांव रघुनाथपुर में पहुंचा. मां चंपा देवी, छोटी बहन रविता कुमारी व सुमन कुमारी का रो रोकर बुरा हाल था. राजद के वरिष्ठ नेता शंकर प्रसाद यादव ने र परिजन काे ढांढस दिया.
घर का इकलौता था अनिल :अनिल अपने घर का इकलौता वारिश था. अनिल कोचिंग करा कर परिवार का भरण पोषण करता था. छोटी बहन रविता व सुमन की जिम्मेवारी भी अनिल के कंधे पर था. अनिल सामाजिक कार्य में अपना अहम योगदान दिया करता था.
15 दिनों बाद अनिल की भी ले ली जान : अपने प्रेमिका की सास को गोली मारने के बाद रामानुज इसके लिए अनिल को दोषी मानते हुए उसके जान के पीछे पड़ गया. रविवार को उससे मिलते ही जान मारने की धमकी देने लगा. अनिल ने जब विरोध किया तो उसपर गोली चला दी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें